LIVE TV पर सरेआम शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को किया बेइज्जत, कहा- 200 भी नहीं बचा पाते

LIVE TV पर सरेआम शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को किया बेइज्जत, कहा- 200 भी नहीं बचा पाते


एशिया कप के सुपर4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने विरोधी टीम का पूरी तरह से सफाया कर दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की. खासकर जिस तरीके से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ था. एक समय तो मैच पूरी तरह से एकतरफा लग रहा था. अभिषेक और गिल मानों पाकिस्तानी गेंदबाजों को गली क्रिकेट का बॉलर समझ लिया था. इस पूरे मामले पर अख्तर ने पाकिस्तानी बॉलर्स को लाइव टीवी पर जमकर फटकारा है. 

खराब रणनिती
अख्तर ने टीवी शो पर कहा, ” अगर पाकिस्तान 200 रन भी बना लेती फिर भी लक्ष्य को बचा नहीं पाती.  यह बॉलिंग लाइनअप उसे बिल्कुल डिफेंड नहीं कर पाता. आप अबरार अहमद जैसे मुख्य गेंदबाज से बॉलिंग ना कराकर सैम अयूब को गेंदबाजी थमा दे रहे हैं. अगर फहीम अशरफ को गेंदबाजी करानी थी तो नई गेंद से कराते. इनकी रणनीती ही पूरी तरह से खराब थी.”

शाहीन और राउफ फेल
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान के एंड से लगातार ढीली गेंदबाजी हुई और उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर बिल्कुल भी दबाव नहीं बनाया. खासकर हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ खास नहीं किया. खासकर हारिस रउफ तो विकेट नहीं ले सके. जो भी विकेट आए हैं वो भारतीय बल्लेबाजों के गलती से आए. गेंदबाजों ने तो कुछ खास किया ही नहीं.”

Add Zee News as a Preferred Source


हालात मुश्किल
ये दूसरा मौका था जब पाकिस्तान भारत से हारी है. इस हार से मैनेजमेंट पर दवाब बढ़ता जा रहा है. गेंदबाजों की प्लानिंग और विफलता पर सवाल उठने लग गए हैं. शोएब अख्तर का विरोध ये साफ जाहिर करता है पाकिस्तान मुश्किल हालात में हैं. 

ये भी पढ़ें:‘ये तो बस शुरुआत है आगे देखो…’. अभिषेक शर्मा की बहन कोमल की पाकिस्तान को वार्निंग, जानें पूरा मामला

 



Source link