VIDEO: प्यार के पिच पर पृथ्वी शॉ खेलना चाहते हैं लंबी पारी,वायरल हुई तस्वीर

VIDEO: प्यार के पिच पर पृथ्वी शॉ खेलना चाहते हैं लंबी पारी,वायरल हुई तस्वीर


Last Updated:

मंबई का साथ छोड़कर महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला करने वाले पृथ्वी शॉ क्रिकेट की दुनिया में सफलता और असफलता के बीच झूलते हुए,एक खिलाड़ी का नाम है. पृथ्वी शॉ ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को गले लगाया और सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर जिंदगी के थपेड़ो को भी सहा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आकृति उनकी लाइफ को सेटल कर पाती है या नहीं.

प्यार की पिच पर शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे है पृथ्वी शॉ
नई दिल्ली. जब क्रिकेट के मैदान के युवा सितारे पृथ्वी शॉ और फैशन की दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्री आकृति पहली बार साथ नजर आए, तो यह किसी सपने से कम नहीं लग रहा था. दोनों ने लंबे समय तक अपनी निजी ज़िंदगी को मीडिया से दूर रखा, लेकिन अब उनका अफेयर सोशल मीडिया पर कंफर्म हो चुका है. इस बार उन्होंने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर साथ में अपनी पहली झलक साझा की, उनकी कैमेस्ट्री सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी काफी कुछ इशारा कर रही है.

मंबई का साथ छोड़कर महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला करने वाले पृथ्वी शॉ क्रिकेट की दुनिया में सफलता और असफलता के बीच झूलते हुए,एक खिलाड़ी का नाम है. पृथ्वी शॉ ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को गले लगाया और सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर जिंदगी के थपेड़ो को भी सहा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आकृति उनकी लाइफ को सेटल कर पाती है या नहीं.

पृथ्वी का प्यार कंफर्म

कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते.हाल में आकृति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक 51 सेकंड का एक मिनी व्लॉग पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो पृथ्वी शॉ के साथ लोनावला ट्रिप पर मौज मस्ती करती नजर आ रही है. वीडियो में दोनों की नजदीकियां और अपनापन साफ महसूस किया जा सकता है रही और कुछ तस्वीरे तो लगभग दोनों के रिशते को कंफर्म कर रही है . इस वीडियो में दोनो क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. आकृति जिस अंदाज में शॉ से बात कर रही हैं और उनके साथ वक्त बिता रही हैं, उसे देखकर साफ लग रहा है कि दोनों के बीच मामला बहुत सीरियस है और बहुत जल्दी दोनों इस रिश्ते को आफिशियल कर देंगे.

प्यार की पहली झलक

कुछ दिन पहले गणेश चतुर्थी के दौरान भी पृथ्वी शॉ और आकृति अग्रवाल की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तब से ही दोनों को लेकर रिलेशनशिप की खबरें जोर पकड़ रही थी. अब इंस्टाग्राम वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स के बीच यह चर्चा और तेज हो गई है.यह भी सच है कि आकृति ने वीडियो में कहीं भी यह नहीं कहा कि शॉ उनके बॉयफ्रेंड हैं, लेकिन जिस तरह से यह व्लॉग शूट और शेयर किया गया है, उसने उनके रिलेशनशिप को लेकर सहमति साफ नजर आ रही है.

View this post on Instagram





Source link