फर्जी पत्रकार बनकर व्यापारी से मांगी रंगदारी: मंदसौर में स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ा; जबरन वसूली की धाराओं में केस दर्ज – Mandsaur News

फर्जी पत्रकार बनकर व्यापारी से मांगी रंगदारी:  मंदसौर में स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ा; जबरन वसूली की धाराओं में केस दर्ज – Mandsaur News


मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताकर एक व्यापारी से अवैध वसूली की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

.

मंडी व्यापारी नवीन जैन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दुकान पर बुधवार शाम कमलेश आर्य और पंकज कुमार आए। कमलेश ने खुद को पत्रकार बताया और नवीन से पैसे मांगने लगा। जब नवीन ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की।

दो हजार रुपए मांग रहे थे

नवीन जैन ने बताया कि दोनों आरोपी करीब दो हजार रुपए मांग रहे थे। पैसे देने से इनकार करने पर वे दबाव बनाने लगे। इसके बाद उन्हाेंने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जबरन वसूली की धाराओं में केस

पुलिस ने कमलेश आर्य के खिलाफ जबरन वसूली की धारा 308/4 के तहत और पंकज कुमार के खिलाफ धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया

QuoteImage

नवीन जैन कृषि उपज मंडी के पास व्यापार करते हैं। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

QuoteImage



Source link