मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताकर एक व्यापारी से अवैध वसूली की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
.
मंडी व्यापारी नवीन जैन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दुकान पर बुधवार शाम कमलेश आर्य और पंकज कुमार आए। कमलेश ने खुद को पत्रकार बताया और नवीन से पैसे मांगने लगा। जब नवीन ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की।
दो हजार रुपए मांग रहे थे
नवीन जैन ने बताया कि दोनों आरोपी करीब दो हजार रुपए मांग रहे थे। पैसे देने से इनकार करने पर वे दबाव बनाने लगे। इसके बाद उन्हाेंने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जबरन वसूली की धाराओं में केस
पुलिस ने कमलेश आर्य के खिलाफ जबरन वसूली की धारा 308/4 के तहत और पंकज कुमार के खिलाफ धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया
नवीन जैन कृषि उपज मंडी के पास व्यापार करते हैं। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
