आधार केंद्र चलाने के बदले मांगी 10 हजार रुपए: बल्देवगढ़ बीएमओ को ट्रैप करने पहुंची टीम, भनक लगने पर नहीं ली रिश्वत – Tikamgarh News

आधार केंद्र चलाने के बदले मांगी 10 हजार रुपए:  बल्देवगढ़ बीएमओ को ट्रैप करने पहुंची टीम, भनक लगने पर नहीं ली रिश्वत – Tikamgarh News



टीकमगढ़ में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सागर लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने बल्देवगढ़ के बीएमओ डॉ. अंकित त्रिपाठी को रिश्वत के मामले में ट्रैप करने का प्रयास किया। डॉ. त्रिपाठी पर आधार केंद्र चलाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था।

.

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के अनुसार, आवेदक कृष्णकांत विश्वकर्मा (निवासी ग्राम पटोरी, बल्देवगढ़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगापुर परिसर में एक आधार सेवा केंद्र का संचालन करते हैं।

आवेदक ने शिकायत की कि प्रभारी बीएमओ (खरगापुर) एवं बीएमओ (बल्देवगढ़) डॉ. अंकित त्रिपाठी आधार केंद्र संचालन के एवज में उनसे प्रतिमाह ₹10,000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जब आवेदक ने यह राशि नहीं दी तो बीएमओ ने उनके आधार सेवा केंद्र में ताला लगा दिया।

इस मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा को दी गई। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने डॉ. त्रिपाठी को आज रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीएचसी बल्देवगढ़ बुलाया।अधिकारियों के अनुसार, डॉ. त्रिपाठी को शक होने पर उन्होंने बिना रिश्वत लिए ही आवेदक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाहर कर दिया।

ट्रैप की यह कार्रवाई निरीक्षक कमल सिंह उइके के नेतृत्व में की गई, जिसमें निरीक्षक रंजीत सिंह और लोकायुक्त सागर का अन्य स्टाफ शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी डॉ. अंकित त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



Source link