13 साल की नाबालिक से छेड़छाड, FIR दर्ज: घर के सामने से किए इशारे, द्वारकापुरी में भी छात्रा से छेड़छाड़ का मामला – Indore News

13 साल की नाबालिक से छेड़छाड, FIR दर्ज:  घर के सामने से किए इशारे, द्वारकापुरी में भी छात्रा से छेड़छाड़ का मामला – Indore News



इंदौर के बाणगंगा में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिग के घर के पास ही रहता है। वह लड़की को घर के बाहर से अश्लील इशारे करता था। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

.

बाणगंगा पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर हेमंत पुत्र कवंरलाल नरवरिया निवासी भवानी नगर के खिलाफ एफआईआर की है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने 6वीं तक पढ़ाई की है। अभी वर्तमान में घर पर रहती है। गुरुवार को घर के बाहर खड़ी थी तभी गली में रहने हेमंत ने उसे गंदे इशारे किए।

तब पिता को यह बात बताई तो उन्होंने हेंमत से बात की। ऐसे में वह विवाद करने लगा। पिता को अपशब्द कहे। वहीं, जान से मारने की धमकी भी दी।

छात्रा के घर चक्कर लगाने लगा, छेडछाड़ की एफआईआर द्वारकापुरी पुलिस ने भी एक छात्रा की शिकायत पर अभिजीत खेड़े के खिलाफ मोबाइल पर परेशान करने और दुकान के आसपास चक्कर लगाने के मामले में एफआईआर की है। छात्रा ने बताया कि वह आरोपी अभिजीत को 7 साल से जानती है।

पहले दोनों में दोस्ती थी। झगड़ा होने के चलते बातचीत बंद कर दी। 22 जुलाई को अभिजीत ने मोबाइल पर कॉल करने के साथ मैसेज भेजने लगा। आरोपी ने कहा कि वह उसे पंसद करता है। बात क्यों नही करती है। वह दबाव बनाने लगा। इस पर छात्रा ने मना कर दिया।

इसके बाद पीड़िता की दुकान पर आरोपी चक्कर लगाने लगा। पिता ने उसे देखा इसके बाद छात्रा से पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि जब वह दुकान पर आती है तो आरोपी यहां के चक्कर लगाता है। घर पर अकेले रहती है तो वहीं आसपास घूमते रहता है। इसके बाद छात्रा को लेकर उसके पिता थाने पहुंचे और शिकायत की।



Source link