Last Updated:
IND PAK Final Toss Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में टॉस के दौरान दो प्रेजेंटर मैदान पर आए. भारत की तरफ से रवि शास्त्री वहां मौजूद थे. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से वकार यूनुस ने सलमान आगा से बात की. एशिया कप फाइनल में भी दोनों देशों के बीच विवाद चरम पर है.
भारत-पाकिस्तान फाइनल टॉस विवाद: भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल अभी शुरू भी नहीं हुआ है और मैदान पर ड्रामा अपने चरम पर पहुंच चुका है. पहली बार ऐसा हुआ जब टॉस के वक्त दो-दो ब्रॉडकास्टर नजर आए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू पूर्व कोच रवि शास्त्री ने लिया. टॉस के वक्त सूर्या से जो भी सवाल पूछे गए वो सवाल रवि शास्त्री ने ही पूछे. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से सवाल पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज वकार यूनुस ने पूछे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की साजिश इसमें साफ नजर आती है.
भारत-पाकिस्तान टॉस में दो ब्रॉडकास्टर
इससे पहले भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के दौरान एक ही ब्रॉडकास्टर ने दोनों कप्तानों से सवाल पूछे थे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैचों को लेकर दोनों देशों के बीच टेंशन अपने चरम पर है. पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी ने फाइनल से ठीक पहले अपनी टीम को भारत के खिलाफ खुली छूट दे दी थी. नकवी की तरफ से कहा गया, ‘भारत के खिलाफ जो करना है करो, मै देख लूंगा.’ इसी बीच अब भारत-पाक एशिया कप फाइनल में टॉस के दौरान यह विवाद देखने को मिला. पाकिस्तान की तरफ से सलमान आगा से सवाल पूछने के लिए वकान यूनुस को बुलाया गया जबकि अब से पहले तक रवि शास्त्री यह भूमिका अच्छे से निभा रहे थे.
🚨 TOSS UPDATE 🚨
Ravi Shastri is talking with Surya.