नई दिल्ली. आज एशिया कप फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है. इस महामुकाबले का मंच पूरी तरह से सज चुका है. एशिया कप के मौजूदा टूर्नामेंट में ही सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक नहीं बल्कि दो- दो बार भारत के सामने हार का स्वाद चख चुकी है. ऐसे में पाकिस्तान घायल शेर की तरह है, जो बेहद करारा वार करने के लिए तैयार है. फाइनल में वो सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को परास्त करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. ऐसे सवाल यह भी उठता है कि भारत फाइनल में किस संभावित प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर-4 मैच में हार्दिक पंड्या केवल एक ओवर डालने के बाद बॉलिंग के लिए नहीं आए. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच के बाद पुष्टि की कि पांड्या की समस्या गंभीर ऐंठन के कारण थी. उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या वो फाइनल में खेलेंगे? बीसीसीआई की तरफ से इसपर कोई औपचारिक अपडेट नहीं दिया है. फिलहाल हम यही मानकर चल रहे हैं कि हार्दिक भारत-पाकिस्तान नॉकआउट मैच में खेलेंगे.
टीम इंडिया में होंगे 2 बदलाव
श्रीलंका से मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे. जसप्रीत बुमराह को इस मैच में रेस्ट दिया गया था. उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी गई. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को रेस्ट देकर प्लेइंग-11 में हर्षित राणा को लाया गया था. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारतीय बैटिंग की शुरुआत करेंगे. नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
संजू-तिलक पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
तिलक वर्मा को नंबर-4 और संजू सैमसन को नंबर-5 पर मौका दिया जा सकता है. इसके बाद निचले मध्य क्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या उठाएंगे. गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन बैट्री का हिस्सा होंगे. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी.
भारत के संभावित-11 खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान के संभावित-11 खिलाड़ी: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.