रिपोर्ट/सुशील कौशिक: ग्वालियर के जिला अस्पताल में रविवार को 3 घंटे तक बिजली गुल रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई. जनरेटर भी खराब होने के कारण अस्पताल का पूरा सिस्टम ठप रहा. गर्मी और उमस से बेहाल मरीज अस्पताल के बाहर बेंच पर लेटे नजर आए, जहां उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही थी. कई जगह अटेंडर हाथों में ग्लूकोज की बोतल पकड़कर खड़े दिखे. वहीं, ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल की इस बदहाल व्यवस्था ने मरीजों और उनके परिजनों को बेहद कठिन हालात में डाल दिया.