मध्य प्रदेश का यह परिवार, तीन पीढ़ियों से रहा लंकेशवर के पुतले का निर्माण, बुरहानपुर में 6 रावण दहन के लिए तैयार

मध्य प्रदेश का यह परिवार, तीन पीढ़ियों से रहा लंकेशवर के पुतले का निर्माण, बुरहानपुर में 6 रावण दहन के लिए तैयार


Last Updated:

Dussehra 2025: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में लालबाग क्षेत्र का एक परिवार तीन पीढ़ियों से रावण बनाने की कला को जीवित रखे हुए है. विनोद और उनके भाई इस बार 51 फीट ऊंचा रावण तैयार कर रहे हैं.

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के लोगों में टेलेंट देखने के लिए मिलता हैं. टैलेंट पीढ़ी दर पीढ़ी देखने के लिए मिलता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार पिछले तीन पीढ़ियों से रावण बनाने का काम करता है. यह कलाकारी उन्होंने टीवी सीरियल में देखते हुए रावण को देखकर बनाना सिखा है. तब से यह परिवार रावण बनाने का काम कर रहा है. इस बार भी 51 फीट ऊंचा सबसे बड़ा रावण बनाया जा रहा है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगा.

कलाकार ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब कलाकार से बात की, तो उन्होंने बताया कि आज भी मध्य प्रदेश में ऐसे कलाकार देखने के लिए मिलते हैं कि जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी यह कलाकारी के काम करते आ रही है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग में रहने वाले विनोद का परिवार भी पिछली तीन पीढ़ियों से रावण बनाने का काम करता है. विनोद का कहना है कि मेरे दादा बनाते थे मेरे पिताजी बना देते थे अब मैं और मेरे भाई लोग मिलकर हम रावण बनाते हैं शहर में 6 जगह पर रावण का दहन होता है. सभी जगह के में बनाता हु बनाने के लिए लकड़ी बॉस बल्ली घास पटाखे इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं.

जिले में 6 जगह पर रावण का होंगा दहन 
बुरहानपुर जिले में 6 जगह पर रावण का दहन होता हैं, जिसको लेकर कलाकारों ने 6 रावण बनाना शुरू कर दिया है. एक महीने पहले से यह तैयारी शुरू कर देते हैं. रावण को बनाने के लिए लकड़ी बॉस बल्ली और डिजाइनिंग कपड़े और पेपर और घास का इस्तेमाल किया जाता है. रेणुका माता मंदिर दशहरा मैदान लालबाग चिंचाला आदर्श कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी गणपति थाना आलमगंज क्षेत्र में रावण का दहन होंगा.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

मध्य प्रदेश का यह परिवार, तीन पीढ़ियों से रहा रावण के पुतले का निर्माण



Source link