Jabalpur News: दशहरे से एक दिन पहले मनाया जाने वाला ऐतिहासिक पंजाबी दशहरा इस बार भी आकर्षण का केंद्र रहा. गौरीघाट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड में 75 फीट ऊंचे रावण और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. रंग-बिरंगी आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भगवान श्रीराम ने बुराई के प्रतीक रावण और कुंभकर्ण का वध किया. बीते आठ दशकों से चली आ रही यह परंपरा शहर में विशेष पहचान बनाए हुए है. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, पूर्व विधायक विनय सक्सेना और बीजेपी राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे. श्रद्धालु और दर्शक बड़ी संख्या में शामिल होकर उत्सव का आनंद उठाते नज़र आए.