नकवी के ट्रॉफी लेकर भागने वाली घटना पर डिविलियर्स भी कूद पड़े, जमकर लताड़ा

नकवी के ट्रॉफी लेकर भागने वाली घटना पर डिविलियर्स भी कूद पड़े, जमकर लताड़ा


Last Updated:

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी ACC प्रमुख मोहसिन नकवी से लेने से इनकार किया, जिस पर AB डिविलियर्स ने राजनीति को खेल से अलग रखने की सलाह दी.

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने एशिया कप में हुए विवाद पर दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली. टीम इंडिया के एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी से लेने से इनकार करने के फैसले पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भारत के इस रुख से नाराज होकर नकवी ने ट्रॉफी और विजेताओं के मेडल्स को दुबई के अपने होटल रूम में ले जाने का फैसला किया. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया की आलोचना की और कहा कि राजनीति को खेल में नहीं लाना चाहिए.

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पर डिविलियर्स ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में पांच विकेट से हराने के बाद जो कुछ हुआ, उसे देखकर वह दुखी हैं. डिविलियर्स का मानना है कि क्रिकेट और राजनीति को हमेशा अलग रखना चाहिए.

डिविलियर्स ने कहा, “टीम इंडिया ट्रॉफी देने वाले व्यक्ति से खुश नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि यह खेल में होना चाहिए. राजनीति को अलग रखना चाहिए. खेल एक चीज है और इसे उसी रूप में मनाया जाना चाहिए. यह देखकर दुख हुआ लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में वे इसे सुलझा लेंगे. यह खेल, खिलाड़ियों, और क्रिकेटरों को बहुत कठिन स्थिति में डालता है. यही मुझे सबसे ज्यादा नापसंद है. अंत में यह काफी अजीब था.”

एशिया कप विवाद ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों को क्रिकेट पर हावी कर दिया. भारत ने बिना कोई मैच हारे खिताब जीता. फिर भी, सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था मैदान पर हाथ मिलाने या किसी भी तरह के इशारों की कमी. डिविलियर्स भारत की टी20 टीम से काफी प्रभावित हैं, खासकर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए.

डिविलियर्स ने कहा, “आइए सबसे महत्वपूर्ण चीज (खुद क्रिकेट) पर ध्यान केंद्रित करें. भारत यकीनन बहुत मजबूत दिख रहा है. उस बड़े टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है. याद रखें, यह बहुत दूर नहीं है. और वे बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, और वे बड़े मौकों पर अच्छा खेलते हैं. तो यह शानदार है,”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

नकवी के ट्रॉफी लेकर भागने वाली घटना पर डिविलियर्स भी कूद पड़े, जमकर लताड़ा



Source link