सागर में आज निकलेगा दुर्गा विसर्जन चल समारोह: सिविल ड्रेस में जवान और ड्रोन कैमरे से निगरानी; कटरा बाजार में प्रतिबंधित रहेंगे वाहन – Sagar News

सागर में आज निकलेगा दुर्गा विसर्जन चल समारोह:  सिविल ड्रेस में जवान और ड्रोन कैमरे से निगरानी; कटरा बाजार में प्रतिबंधित रहेंगे वाहन – Sagar News


अधिकारियों ने विसर्जन घाटों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नवरात्रि पर्व के समापन अवसर पर गुरुवार को सागर में दुर्गा विसर्जन चल समारोह निकाला जाएगा। इसे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। विसर्जन घाटों पर प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

.

लेहदरा नाका स्थित नदी, बन्नाद घाट, चितौरा स्थित बेबस नदी घाट पर भक्त माता की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए लेकर पहुंचेंगे। जहां सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने विसर्जन घाटों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इसके साथ ही चल समारोह में भीड़ को देखते हुए दोपहर 2 बजे से कटरा बाजार में तीन और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

एसडीएम अमन मिश्रा ने कहा कि सभी आयोजक निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करें। ताकि विसर्जन और चल समारोह सुचारू और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो। आयोजन समिति के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची पुलिस थाने में जमा करें। उन्होंने कहा कि आयोजनों में डीजे की आवाज अधिक नहीं होनी चाहिए। विसर्जन स्थल पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बैरिकेडिंग, पर्याप्त प्रकाश और एम्बुलेंस समेत व्यवस्थाएं की गई हैं।

दुर्गा विसर्जन पर तैनात की दो मेडिकल टीम

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर होने वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में जनसमुदाय को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशों के पालन में शाम 5 बजे से आवश्यक औषधियों और उपकरणों के साथ दो चिकित्सा टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली टीम कटरा पुलिस चौकी पर तैनात रहेगी और दूसरी टीम लेहदरा नाका पर तैनात रहेगी।

विसर्जन घाटों पर होमगार्ड और एसडीईआरएफ बल तैनात

जिले के विभिन्न विसर्जन स्थलों पर गुरुवार सुबह 10 बजे से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समाप्ति तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। सभी ड्यूटी कर्मियों को आवश्यक आपदा प्रबंधन उपकरणों समेत तैनात किया जाएगा। विसर्जन स्थलों पर तैनात होमगार्ड व एसडीईआरएफ बल की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ललित कुमार उद्दे को सौंपी गई है।

सिविल ड्रेस में तैनात रहकर निगरानी करेंगे जवान

चल समारोह के दौरान बाजार में मां दुर्गा के दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भीड़ के बीच सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस के करीब 50 जवान सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे। वह संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

इसके अलावा चल समारोह की निगरानी ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इस दौरान उत्पात मचाने और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कटरा बाजार में प्रतिबंधित रहेंगे तीन और चार पहिया वाहन।

आज शहर में ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

गुरुवार को दुर्गा विसर्जन और दशहरा पर्व पर कटरा बाजार, गुजराती बाजार, साबूलाल मार्केट, नमक मंडी, राधा तिराहा, तीन मढ़िया, भगवान गंज तिराहा पर भीड़ उमड़ती है। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात सुचारू रखने गुरुवार दोपहर 2 बजे से दुर्गा विसर्जन समाप्ति तक सभी तीन पहिया वाहन (ऑटो, आपे, लोडर वाहन शामिल हैं), चार पहिया वाहन, छह पहिया वाहनों का कटरा बाजार क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दो पहिया वाहनों का प्रवेश शाम 5 बजे से या फिर झांकियों की स्थिति को देखते हुए पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।

इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, एलिवेटेड कॉरिडोर से कोतवाली की ओर, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ वनवे से कटरा, बड़ा बाजार की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेंगे।

इसके साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश शहर के सभी प्रवेश मार्गों (बहेरिया चौराहा, लहदरा नाका, गल्ला मंडी चौराहा, भैसा नाका, तिली रोड, बम्हौरी बायपास मार्ग, नरसिंहपुर बायपास मार्ग और अन्य प्रवेश मार्गों) से विसर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन लहदरा नाका बड़ी नदी, चितौरा घाट, बन्नाद नदी घाट, राजघाट विसर्जन स्थल में किया जाएगा।

इन मार्गों से आवागमन कर सकेंगे वाहन

उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित वाहन शहर से होकर भोपाल की ओर जाना चाहते हैं तो वे संजय ड्राइव से मोतीनगर होकर भोपाल ओर जा रहेंगे। बीना की ओर जाने वाले वाहन कबूला पुल, खुरई ओवर ब्रिज से होकर आवागमन कर सकेंगे।

इसी प्रकार भोपाल से छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर की ओर जाने वाले वाहन मोतीनगर से संजय ड्राइव से सिविल लाइन होकर या खुरई ओवर ब्रिज से कबूला पुल होते हुए मकरोनिया के रास्ते आवागमन कर सकेंगे।



Source link