जबलपुर में दुर्गाजी को लेकर युवक ने किया आपत्तिजनक कमेंट: बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे, अरबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई; पुलिस ने शुरू की जांच – Jabalpur News

जबलपुर में दुर्गाजी को लेकर युवक ने किया आपत्तिजनक कमेंट:  बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे, अरबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई; पुलिस ने शुरू की जांच – Jabalpur News


जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में मां दुर्गा के पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अधारताल थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी अरबाज अली के खि

.

शहर में जयप्रकाश दुर्गा उत्सव समिति ने लव जिहाद को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से पंडाल सजाया था। जिसमें लव जिहाद से संबंधित संदेश लगाए गए थे। अधारताल निवासी अनूप पटेल ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से पंडाल का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर एक अक्टूबर को अपलोड किया।

इस वीडियो पर अरबाज अली नामक युवक ने मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पटेल का कहना है कि इस टिप्पणी से नवरात्रि पर्व के दौरान शांति भंग हुई है और हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। आरोपी का सोशल मीडिया पर एक फोटो भी है, जिसमें वह बंदूक लिए दिखाई दे रहा है।

पुलिस का कहना है

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि

शिकायत में इंस्टाग्राम के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए गए हैं, जिनकी जांच में टिप्पणी सही पाई गई। आरोपी अरबाज अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

QuoteImage



Source link