तहसीलदार के सामने फरियादी पर बल्लम से हमला: मऊगंज में जमीन के विवाद में शिकायतकर्ता गंभीर रूप से घायल, केस दर्ज – Mauganj News

तहसीलदार के सामने फरियादी पर बल्लम से हमला:  मऊगंज में जमीन के विवाद में शिकायतकर्ता गंभीर रूप से घायल, केस दर्ज – Mauganj News



मऊगंज जिले के नई गढ़ी थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में जमीनी विवाद ने शुक्रवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। विवादित भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार के सामने ही प्रतिपक्षी ने लोहे के बल्लम से फरियादी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो

.

कोर्ट के स्टे आदेश की अनदेखी

फरियादी रमेश कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि विवादित भूमि संबंधी प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद प्रतिपक्षी कमलेश्वर तिवारी स्थगन आदेश की अनदेखी करते हुए जमीन पर घर का निर्माण करा रहे थे। इस संबंध में हाईकोर्ट के निर्देश पर नई गढ़ी तहसीलदार और हल्का पटवारी शुक्रवार शाम को मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तहसीलदार ने स्वयं फरियादी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

सिर, माथे और पीठ पर गंभीर चोटें

शाम को जब फरियादी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और तहसीलदार उनसे पूछताछ कर रहे थे, तभी अचानक कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। फरियादी द्वारा विरोध करने पर कमलेश्वर तिवारी ने लोहे की बल्लम से रमेश कुमार के माथे पर प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद पति-पत्नी दोनों ने मिलकर फरियादी को लात-घूंसों से भी पीटा।

फरियादी की पत्नी, देवराज तिवारी और पिता लालमन तिवारी ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि दोबारा विवादित भूमि पर आए तो जान से मार देंगे। हमले में फरियादी के सिर, माथे और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। नई गढ़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



Source link