सतना में पर्स चोरी के शक में युवक की पिटाई: दशहरे के चल समारोह के दौरान की घटना, वीडियो – Satna News

सतना में पर्स चोरी के शक में युवक की पिटाई:  दशहरे के चल समारोह के दौरान की घटना, वीडियो – Satna News



सतना में दशहरे की रात सिटी कोतवाली क्षेत्र के भुंजवा मोहल्ले में काली माता पंडाल के पास एक युवक की पर्स चोरी के शक में सरेआम पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने युवक को सड़क पर पकड़ लिया और उस पर हाथापाई शुरू कर दी। कुछ ही देर में आसपास खड़े अन्य लोग भी युवक को मारने लगे। दशहरे का चल समारोह होने से मौके पर बड़ी भीड़ मौजूद थी।

बताया जा रहा है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि घटना के बाद न तो पीड़ित युवक और न ही महिला ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है।

भीड़ और त्योहार के माहौल की वजह से दोनों पक्ष थाने नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस वीडियो की जानकारी जुटा रही है, लेकिन शिकायत नहीं मिलने से मामला दर्ज नहीं हुआ है।



Source link