सतना में दशहरे की रात सिटी कोतवाली क्षेत्र के भुंजवा मोहल्ले में काली माता पंडाल के पास एक युवक की पर्स चोरी के शक में सरेआम पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने युवक को सड़क पर पकड़ लिया और उस पर हाथापाई शुरू कर दी। कुछ ही देर में आसपास खड़े अन्य लोग भी युवक को मारने लगे। दशहरे का चल समारोह होने से मौके पर बड़ी भीड़ मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि घटना के बाद न तो पीड़ित युवक और न ही महिला ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है।
भीड़ और त्योहार के माहौल की वजह से दोनों पक्ष थाने नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस वीडियो की जानकारी जुटा रही है, लेकिन शिकायत नहीं मिलने से मामला दर्ज नहीं हुआ है।