पन्ना एसपी ने पुलिसकर्मियों के किए तबादले: अमानगंज थाना प्रभारी रवि जादौन बने, माधवी अग्निहोत्री का गुनौर ट्रांसफर – Panna News

पन्ना एसपी ने पुलिसकर्मियों के किए तबादले:  अमानगंज थाना प्रभारी रवि जादौन बने, माधवी अग्निहोत्री का गुनौर ट्रांसफर – Panna News


पन्ना एसपी निवेदिता नायडू ने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए थाना प्रभारियों सहित कई पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। यह प्रशासनिक फेरबदल अमानगंज थाने में कुछ दिन पहले हुई लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद किया गया है।

.

एसपी कार्यालय से 3 अक्टूबर को जारी आदेश के अनुसार, माधवी अग्निहोत्री को अमानगंज थाने से गुनौर ट्रांसफर किया गया है। वहीं, बीरा चौकी प्रभारी रवि सिंह जादौन को अमानगंज का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त, सूबेदार संजय सिंह जादौन को हाईवे चौकी सकारिया से थाना यातायात भेजा गया है। सकारिया चौकी में पदस्थ भूपेंद्र सिंह परमार, विमलेश तिवारी और फरीद खान को भी सकारिया हाईवे चौकी से थाना यातायात स्थानांतरित किया गया है।

मुकेश कुमार अहीरवार को पन्ना कोतवाली से गुनौर और सतीश श्रीवास को अमानगंज से रक्षित केंद्र पन्ना भेजा गया है।

3 अक्टूबर को ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए थे।



Source link