ताजमिन ने 5 मैचों में ठोकी चौथी सेंचुरी, फिर मैदान पर ही निकाल लिया धनुष-बाण

ताजमिन ने 5 मैचों में ठोकी चौथी सेंचुरी, फिर मैदान पर ही निकाल लिया धनुष-बाण


Last Updated:

Tazmin Brits century ताजमिन ब्रिट्स के शतक और नोंकुलुलेको मलाबा की चार विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने महिला वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, लुस ने नाबाद 83 रन बनाए.

ख़बरें फटाफट

ताज़मिन ब्रिट्स ने शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई.

नई दिल्‍ली. महिला वर्ल्‍ड कप में साउथ अफ्रीका की सलामी बल्‍लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स ने 89 गेंदों पर 101 रन की धांसू पारी खेली. जिसके दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने न्‍यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज की. ताज़मिन ब्रिट्स का पिछले पांच मैचों में चौथा शतक है. इतनी प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने वर्ल्‍ड कप की सभी टीमों के कान खड़े कर दिए हैं. शतक लगाने के बाद ताज़मिन ब्रिट्स ने बाण निकालने के बाद उसे धनुश पर चढ़ाकर तीर चलाने का एक्‍शन किया, जो काफी ज्‍यादा वायरल भी हो रहा है.

बाएं हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको मलाबा ने चार विकेट लिये जिससे न्यूजीलैंड की पारी 47. 5 ओवर में महज 231 रन पर सिमट गयी. टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 69 रन पर ऑलआउट होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 232 रनों का लक्ष्य 40.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. मलाबा ने 10 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट चटकाने के अलावा एक रन आउट भी किया. उनके शानदार प्रयास से एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम 48 ओवर के अंदर ही ऑल आउट हो गयी.



Source link