जहरीले कफ सिरप से बच्चों की लगातार हो रही मौतों ने छिंदवाड़ा जिले को झकझोर दिया है। हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और अब इस पूरे मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के दौरे के बाद
.
जारी कार्यक्रम के अनुसार उमंग सिंघार दोपहर 2 बजे परासिया पहुंचेंगे और लगभग तीन घंटे तक पीड़ित परिवारों के बीच रहेंगे। इस दौरान वे जहरीले सिरप से प्रभावित बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे, उनकी परेशानियों को जानेंगे और घटनाक्रम की जानकारी लेंगे।
सारणी और जुन्नारदेव होते हुए परासिया पहुंचेंगे सिंघार का यह दौरा उनके अधूरा कार्यक्रम का हिस्सा है। वे सारणी और जुन्नारदेव होते हुए परासिया पहुंचेंगे और शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
लगातार बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा
छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप के सेवन से अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच में तमिलनाडु की दवा कंपनी पर लापरवाही के आरोप सामने आए हैं।
जहरीला कफ सिरप पीने से मंगलवार को छिंदवाड़ा के दो और बच्चों की मौत हो गई। 3 साल के वेदांत काकुड़िया और दो साल की जायुषा यदुवंशी ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कुल मृत बच्चों का आंकड़ा अब 19 पहुंच गया है।