कटनी के 10 सरकारी स्कूल सांदीपनि विद्यालय में मर्ज: सीएम राइज योजना के तहत किया विलय; स्टूडेंट को मिलेगा बेहतर शैक्षणिक माहौल – Katni News

कटनी के 10 सरकारी स्कूल सांदीपनि विद्यालय में मर्ज:  सीएम राइज योजना के तहत किया विलय; स्टूडेंट को मिलेगा बेहतर शैक्षणिक माहौल – Katni News


कटनी जिले के बड़वारा और रीठी क्षेत्र के 10 सरकारी स्कूलों को सांदीपनि विद्यालयों (सीएम राइज योजना) में मर्ज कर दिया गया है। कलेक्टर की अंतिम मुहर के बाद सोमवार से इन स्कूलों का नियमित संचालन शुरू किया जाएगा। यह कदम विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं और

.

बड़वारा और रीठी में नए सांदीपनि विद्यालयों का निर्माण किया गया है, जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 18 सितंबर को किया था। यह विलय प्रक्रिया 2.0 मॉडल के तहत की गई है। इसके तहत बड़वारा सांदीपनि स्कूल में 7 स्कूल और रीठी सांदीपनि स्कूल में 3 स्कूलों को समाहित किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था लोकार्पण।

सांदीपनि स्कूल में 10 सरकारी स्कूलों को किया मर्ज

बड़वारा सांदीपनि स्कूल में मर्ज किए गए स्कूलों में शासकीय प्राथमिक शाला बड़वारा, शासकीय बालक माध्यमिक शाला बड़वारा, प्राथमिक शाला जगतपुर उमरिया, ईपीएस माध्यमिक शाला बछरवारा, शासकीय प्राथमिक शाला लखाखेरा और शासकीय माध्यमिक शाला लखाखेरा शामिल हैं। रीठी सांदीपनि स्कूल में शासकीय प्राथमिक शाला ममार भटवा, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रीठी और शासकीय प्राथमिक शाला सिंघईया टोला को मर्ज किया गया है।

एडीपीसी रमसा, अभय जैन के अनुसार, 3 किलोमीटर की रेंज में आने वाले स्कूलों को सांदीपनि स्कूल में मर्ज किया गया है, ताकि छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मर्ज के बाद सांदीपनि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। बड़वारा सीएम राइज में अब 1634 सीटों के मुकाबले 1016 विद्यार्थी और रीठी स्कूल में 1634 सीटों के मुकाबले 807 छात्र-छात्रा अध्ययन करेंगे।

मर्ज के बाद सांदीपनि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

मर्ज के बाद सांदीपनि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

शिक्षकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी; बड़वारा सांदीपनि स्कूल में वर्तमान 28 से बढ़कर 54 शिक्षक होंगे, जबकि रीठी सांदीपनि स्कूल में 34 से बढ़कर 41 शिक्षक होंगे।सांदीपनि स्कूल में सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। इनमें केजी-1, केजी-2 और कक्षा 1, 2, 3 संचालित होंगी। कक्षा 4 से लेकर 12 तक की कक्षाओं में सेक्शन ए, बी, सी, डी, ई (पांच विंग) होंगे।

सरकार ने निजी स्कूलों से भी बेहतर सुविधाओं वाले सांदीपनि स्कूल बनवाए हैं, जिन पर लगभग 35 से 37 करोड़ रुपए की लागत आई है। प्रत्येक स्कूल में 86 आधुनिक कमरे, 53 कंप्यूटरों से सुसज्जित आईसीटी लैब, सभी संकायों के लिए विशेष प्रयोगशालाएं और 25 स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे, सुंदर गार्डन और सुव्यवस्थित खेल मैदान भी विकसित किए गए हैं।

जनवरी से परिवहन सुविधा शुरू होगी और तब तक छात्रों को परिवहन शुल्क दिया जा रहा है। इस पहल से कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अब उच्च गुणवत्ता, बेहतर सुविधाओं और आधुनिक संसाधनों के साथ शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।



Source link