वनरक्षकों पर हथियार से हमला, दो घायल: सीहोर में लकड़ी काटने से रोकने पर रॉड-डंडे मारे, सुरक्षाकर्मियों के सिर में चोट – Sehore News

वनरक्षकों पर हथियार से हमला, दो घायल:  सीहोर में लकड़ी काटने से रोकने पर रॉड-डंडे मारे, सुरक्षाकर्मियों के सिर में चोट – Sehore News



सीहोर जिले के भैरुंदा क्षेत्र में रविवार रात वन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमले में दो वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जूनापानी रोड पर रात करीब 10 बजे की है। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

.

जानकारी के अनुसार, लाड़कुई रेंज के बीट गार्ड काशीराम अहिरवार, सुरक्षाकर्मी बलराम जाट, किशन और नवल सिंह बारेला को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी काट रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो वहां 8 से 10 की संख्या में वन माफिया मौजूद थे।

वन अमले को देखते ही माफियाओं ने भागने के बजाय लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में वनकर्मी संभल नहीं पाए। बीट गार्ड काशीराम अहिरवार को कमर और कंधे में चोटें आईं, जबकि सुरक्षाकर्मी बलराम जाट के सिर और पसलियों में गंभीर चोटें लगीं।

दोनों घायलों को गोपालपुर पुलिस की मदद से भैरुंदा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायल वनकर्मियों ने बताई आंखों देखी घायल वनकर्मी बलराम जाट ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जूनापानी के जंगल में कुछ लोग लकड़ी काट रहे हैं। जब वे मौके पर पहुंचे तो चार गाड़ियां और एक दर्जन से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे। टीम को देखते ही उन्होंने हमला कर दिया।

वहीं बीट गार्ड काशीराम अहिरवार ने बताया हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से मारना शुरू कर दिया। हम बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्होंने बेरहमी से पिटाई कर दी।”

पुलिस ने किया केस दर्ज, माफियाओं की तलाश शुरू घटना की जानकारी मिलने पर गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने वनकर्मियों पर हमला करने वाले अज्ञात माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह घटना क्षेत्र में सक्रिय वन माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस को उजागर करती है, जो अब शासकीय अमले पर भी हमला करने से नहीं डरते।



Source link