रतलाम जिले में दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर हुए एक भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। नामली थाना क्षेत्र के बड़ौदा फंटे के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत ह
.
नीमच से मजदूरी कर लौट रहे थे जानकारी के अनुसार, झाबुआ जिले के खवासा नवापाड़ा निवासी जीवणा (30), रतन (16) और सुनील (16) तीनों 8-10 दिन पहले मजदूरी करने नीमच गए थे। दीपावली का त्योहार होने पर वे बुधवार को बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
एक्सप्रेस-वे के मोड़ पर हुआ हादसा पुलिस के मुताबिक, तीनों मंदसौर से होते हुए बड़ौदा फंटे के पास एक्सप्रेस-वे के टर्निंग पॉइंट से 8-लेन पर चढ़कर झाबुआ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीवणा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बाइक फेका गई जो कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम सूचना मिलने पर नामली थाने के एसआई हीरालाल चंदन और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल रतन और सुनील को पुलिस वाहन से रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां शाम करीब 7 बजे इलाज के दौरान रतन ने भी दम तोड़ दिया। घायल सुनील का इलाज जारी है।
CCTV फुटेज खंगालेगी पुलिस पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए 8-लेन पर लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे जाएंगे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।