घर की बाड़ी में मिले गांजे के पेड़: बजाग पुलिस ने 10 पेड़ जब्त किए, आरोपी से पूछताछ जारी – Dindori News

घर की बाड़ी में मिले गांजे के पेड़:  बजाग पुलिस ने 10 पेड़ जब्त किए, आरोपी से पूछताछ जारी – Dindori News



डिंडोरी में बजाग पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विक्रमपुर गांव में एक घर की बाड़ी से 10 गांजे के पेड़ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी संदीप पिता बलवंत वनवासी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही ह

.

थाना प्रभारी सी एल मरकाम ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि संदीप वनवासी के घर के पीछे गांजे के पेड़ लगाए गए हैं। इस सूचना पर तत्काल एक टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी गई।

पुलिस टीम ने बाड़ी से लगभग दस किलो वजनी 10 गांजे के पेड़ बरामद किए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में इस मामले से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं। इस कार्रवाई के दौरान एएसआई रमेश कुड़ापे, प्रधान आरक्षक शिवा पटेल और आरक्षक अरविंद वाटिया भी मौजूद रहे।



Source link