मुरैना में महादेव नाका मावा मंडी में पहुंची और 9 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर जांच सैंपलिंग की। दीपावली पर बिक्री के लिए बड़ी संख्या में मावा आय था। इस बात की जानकारी नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को लगी तो उनके निर्देश पर राजस्व और खाद्य विभाग क
.
अग्रवाल मावा भंडार, गुप्ता मावा भंडार, श्री देवनारायण दूगड़ भंडार, भोलेनाथ मावा भंडार, जैन मावा भंडार, उदयवीर सिंह राजोरिया मावा भंडार, छोटी बजरिया स्थित प्रतिष्ठान, माहेश्वरी ट्रेडिंग से कॉन्टिनेंटल शेक का सैंपल, जैन एजेंसी से गुलाब जामुन मिक्स मिठाई के सैंपल, कैलाश चंदे अग्रवाल मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन मिक्स मिठाई के सैंपल लिए।
शुद्धता के लिए कार्यवाही आवश्यक कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के अनुसार प्रशासन की हमेशा से मंशा रही है कि जनता तक अच्छा और स्वास्थ्य वर्धक खाद्य पदार्थ पहुंचे। यह जिम्मेदारी सभी की बनती है मिलावट खोरों और मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है।
मावा मंडी में बाहर से काफी मावा आने की सूचना थी दीपावली का त्योहार भी है तो ऐसे में कार्यवाही करना आवश्यक है जांच सैंपल रिपोर्ट आने के बाद यदि कुछ हुआ तो प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।