हरदा में नगर पालिका परिषद पर दीपावली पर्व के दौरान छोटे दुकानदारों, ठेले वालों और पटाखा व्यापारियों से मनमानी वसूली का आरोप लगा है। कांग्रेस पार्षद अहद खान ने इस वसूली का कड़ा विरोध किया है।
.
पार्षद खान ने बताया कि गरीब व्यापारी दीये, मिट्टी के खिलौने, सजावट का सामान और धानी-फूटाने बेचकर दीपावली का खर्च निकालते हैं। उनसे भी नगर पालिका द्वारा ₹1000 तक की राशि वसूली जा रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पटाखा व्यापारियों से हजारों रुपए लेकर दुकानें लगवाई गईं। हालांकि, अचानक हुई बारिश के कारण पूरा पटाखा बाजार अस्त-व्यस्त हो गया, लेकिन नगर पालिका ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया।
अहद खान ने मांग की है कि यह मनमानी वसूली तत्काल रोकी जाए। इसके साथ ही, वसूली गई राशि व्यापारियों को वापस की जाए और बाजार में उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पार्षद खान ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्षद गरीबों के हक में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।