डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर को 26 दिन में 87 बार धमकाया: कटनी से पकड़ा आरोपी, गर्लफ्रेंड को ब्यूटी पार्लर से निकालने पर ले रहा था बदला – Gwalior News

डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर को 26 दिन में 87 बार धमकाया:  कटनी से पकड़ा आरोपी, गर्लफ्रेंड को ब्यूटी पार्लर से निकालने पर ले रहा था बदला – Gwalior News


डॉक्टर दंपति को धमकाने वाला आरोपी मनीष प्रधान कटनी जिले से पकड़ा गया है। 26 दिन में 87 बार धमकाया था।

ग्वालियर में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर मनोज कौरव की सुपारी मिलने और 15 लाख रुपए की मांग करते हुए बीते 26 दिन में 87 बार धमकी देने वाले को आखिरकार मध्य प्रदेश के कटनी जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद बुधवार र

.

पुलिस की टीम उसे लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। पकड़े गए आरोपी की गर्लफ्रेंड, डॉक्टर की पत्नी के ब्यूटी पार्लर में जॉब करती थी। पांच महीने पहले बहस के बाद उसे जॉब से निकाल दिया था। गर्लफ्रेंड के अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी डॉक्टर और उनकी पत्नी को इस तरह धमका रहा था।

डॉक्टर मनोज कौरव और उनके वॉटसएप पर आई धमकियां

गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गोला का मंदिर निवासी डॉ. मनोज कौरव जिले के स्वास्थ्य अधिकारी हैं। उनकी पत्नी सुनीता को 20 सितंबर को सुबह 11 बजे मोबाइल पर एक नंबर 7441135496 से पहली बार धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने साफ बोला कि उसे उनकी हत्या करने के लिए 11 लाख रुपए की सुपारी मिली है, यदि जान बचाना चाहते हो तो मुझे 15 लाख रुपए दे दो। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। 22 सितंबर को पुलिस ने गोला का मंदिर थाना में मामला दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस धमकाने वाले के पीछे लगी थी। इस दौरान लगातार वह डॉक्टर दंपति को धमका रहा था। दो दिन पहले पुलिस को आरोपी के मोबाइल से एक तकनीकी सुराग मिला था। जिस पर पता लगा कि आरोपी इस समय मध्य प्रदेश के महाकौशल संभाग के कटनी जिले में छुपा है। दो दिन की घेराबंदी के बाद हाथ लगा आरोपी ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना की पुलिस दो दिन से कटनी में आरोपी की तलाश में लगी थी। तब बुधवार की रात आरोपी पुलिस के हाथ लगा और पूछताछ में उसकी पहचान मनीष प्रधान के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। गर्लफ्रेंड का बदला लेने दे रहा था धमकी पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि डॉ. मनोज कौरव जिले के स्वास्थ्य अधिकारी हैं और उनकी पत्नी सुनीता एक ब्यूटी पॉर्लर का संचालन करती है। करीब पांच माह पूर्व उन्होंने पॉर्लर में काम करने वाली पूजा नामक युवती को जॉब से निकाल दिया था। पूजा मनीष की गर्लफ्रेंड है और उसने इसकी जानकारी मनीष प्रधान को दी तो उसने धमकी का खेल शुरू कर दिया। निकलने में भी लगता था डर डॉक्टर कौरव का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों से उन्हें अकेले निकलने में डर लगता था, क्योंकि आरोपी ने धमकी दी थी कि उनकी हत्या की 11 लाख रुपए में सुपारी मिली है, अगर बचना चाहते हो तो वह उसे 15 लाख रुपए दे। कई बार आरोपी वॉट्सएप पर पिस्टल की फोटो भेजता था। अब आरोपी के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस मिली है।



Source link