वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मानी गलती

वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मानी गलती


Last Updated:

Shubman Gill breaks silence after lost odi series: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि कैच छूटना और बड़ा स्कोर न बना पाना हार की वजह रही. उन्होंने कहा कि हमने ठीक ठाक स्कोर बनाए लेकिन इस तरह के मौके पर कैच छोड़ना हमें भारी पड़ा. हालांकि गिल ने रोहित शर्मा की पारी की तारीफ की.

शुभमन गिल का सीरीज हार के बाद छलका दर्द.

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार किया कि कैच छूटने और पर्याप्त स्कोर नहीं बना पाने की वजह से उनकी टीम को बृहस्पतिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया से वनडे श्रृंखला गंवानी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को अपने हरफनमौला प्रदर्शन से दूसरे वनडे में दो विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली. पर्थ में पहले मैच में भारत को सात विकेट से हार मिली थी. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कम से कम तीन मौके गंवा दिए जिनमें मैथ्यू शॉर्ट भी शामिल थे जिन्होंने 78 गेंद में 74 रन की शानदार पारी खेली.

शुभमन गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘हमने ठीक ठाक रन बनाए थे. लेकिन जब आप इस तरह के स्कोर का बचाव करते हुए कुछ मौके गंवाते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता.’ युवा कप्तान को पिच में भी कोई कमी नहीं दिखी. उन्होंने कहा, ‘पहले मैच में टॉस ज्यादा अहम था क्योंकि बारिश आ गई थी. लेकिन इस मैच में दोनों टीमों ने लगभग 50 ओवर खेले. शुरुआत में विकेट से थोड़ी परेशानी हुई लेकिन 15-20 ओवर के बाद यह अच्छा था.’

शुभमन गिल का सीरीज हार के बाद छलका दर्द.

26 वर्षीय गिल ने सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा की 73 रन की जुझारू पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘लंबे समय बाद वापसी करते हुए खेलना कभी आसान नहीं होता. शुरुआती चरण थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, मैं कहूंगा कि वह एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए.’ मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने दोनों विभागों में गहराई दिखाई। घरेलू कप्तान ने अपने गेंदबाजी आक्रमण और युवा बल्लेबाजों के संयम की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया. हमारी गेंदबाजी इकाई विकेट लेने की कोशिश करती रही. युवाओं की बल्लेबाजी शानदार रही. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है. हम श्रृंखला में जीत का पूरा आनंद लेंगे. आज रात हम ज्यादा जश्न नहीं मनाएंगे. भारतीय टीम अनुभवी है.’ लेग स्पिनर एडम जम्पा को चार विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मानी गलती



Source link