छतरपुर में एसडीएम अखिल राठौर ने अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त कर सिविल लाइन थाने में रखवाए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद रेत माफिया इन ट्रैक्टरों को थाने से लेकर फरार हो गए, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
.
यह घटना शनिवार सुबह 7 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड फोर लाइन के पास हुई। एसडीएम राठौर ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया था।
SDM ने इन ट्रॉलियों को थाने में खड़ा करवाया था।
पुलिस की मौजूदगी में ले गए ट्रैक्टर जब्त किए गए ट्रैक्टर दीपक यादव, बरकौहा निवासी कैलाश यादव और मनोज तिवारी के बताए जा रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में ही रेत माफिया इन ट्रैक्टरों को थाने से लेकर भाग निकले।
इस संबंध में एसडीएम अखिल राठौर ने पुष्टि की कि ट्रैक्टर थाने में रखवाए गए थे। वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया। खनिज सहायक निरीक्षक अशोक दुबे ने भी अनभिज्ञता जताते हुए जांच करने की बात कही।
रोज सैकंडों ट्रैक्टर रेत परिवहन होती है अनुमान के मुताबिक, शहर में प्रतिदिन सैकंडों की संख्या में ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हैं। आरोप है कि यह गोरखधंधा प्रशासन की कथित साठगांठ से चलता है और इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। ये ट्रैक्टर आसपास के नदी-नालों से रेत लाकर सटई रोड, देरी रोड, महोबा रोड और गायत्री मंदिर के पास खड़े किए जाते हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी दीपक यादव, छतरपुर विधायक ललिता यादव का समर्थक है।