रायसेन में जिले में डिप्रेशन, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मौसम लगातार तीसरे दिन भी बदला नजर आया। बुधवार सुबह कोहरे के बीच ठंडी हवाएं चलीं, जिससे सर्दी बढ़ गई। बच्चे गर्म कपड़ों में स्कूल पहुंचे। शनिवार और रविवार की हल्की बारिश के बाद से ही
.
मंगलवार को भी आसमान में बादल और कोहरे की परत छाई रही। मौसम विभाग ने बताया कि जिले में 29 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में रात का तापमान 3 डिग्री घटकर 27°C, जबकि दिन का तापमान 2 डिग्री बढ़कर 20°C दर्ज किया गया है।
शहर में बुधवार सुबह भी कोहरा छाया रहा।
धान की फसल पर असर
बेमौसम बारिश का असर अब खेतों में दिखने लगा है। कई स्थानों पर धान की फसलें झुक गई हैं। किसानों का कहना है कि धान की बालियों में दाना पतला हो गया है और चमक भी कम पड़ गई है। बुधवार सुबह दशहरे मैदान में कम किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे, क्योंकि खेतों में नमी बढ़ने से कटाई का काम ठप हो गया है।