Last Updated:
Mitchell Starc cheer Alyssa Healy against India Semi Final: मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हीली को चीयर करने भारत आए हैं. डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत के खिलाफ महिला विश्व कप सेमीफाइनल में स्टार्क अपनी पत्नी को चीयर कर रहे थे लेकिन तभी उनकी पत्नी हीली ने उनका मूड खराब कर दिया. हीली कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और सस्ते में पवेलियन लौट गईं.
नई दिल्ली. मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हीली को चीयर करने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे थे. भारत के खिलाफ महिला विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी हीली कर रही हैं. हीली सेमीफाइनल से पहले इस विश्व कप में शतक जड़कर शानदार फॉर्म में थीं लेकिन भारत के खिलाफ इस मैच में उनका जादू देखने को नहीं मिला. स्टार्क को लगा कि उनकी वाइफ का बल्ला भारत के खिलाफ भी जमकर रन उगलेगा और वह स्टेडियम में बैठकर अपनी पत्नी की हौसला अफजाई करेंगे लेकिन हीली ने पति स्टार्क को निराश किया. हीली सस्ते में पवेलियन लौट गईं. हीली को जल्दी आउट होता देख स्टार्क का भी मूड खराब हो गया.
एलिसा हीली (Alyssa Healy) को जब 3 रन पर हरमनप्रीत कौर ने जीवनदान दिया, तब लगा कि यह खिलाड़ी अब बड़ा स्कोर बनाएगी. लेकिन हिली इसके बाद 2 रन जोड़कर 5 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं.उन्हें क्रांति गौड़ ने क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. हीली को भी भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा. दोनों पति पत्नी एक दूसरे के खेल को एंज्वॉय करते हैं और स्टेडियम में जाकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं. हीली को पिछले सीजन आईपीएल में स्टार्क की हौसला अफजाई करते देखा गया था. हीली तब स्टेडियम में बैठकर स्टार्क को चीयर कर रही थीं.
मिचेल स्टार्क का एलिसा हीली ने किया मूड खराब.
स्टार्क की नजर एशेज पर
स्टार्क हाल में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेले थे. जहां उन्होंने तीन मैचों में तीन विकेट लिए थे. इस स्टार गेंदबाज के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद अगला लक्ष्य प्रतिष्ठित एशेज सीरीज है. एशेज का आगाज 21 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में होगा. स्टार्क और हीली की सगाई एक दशक पहले हुई थी और उन्होंने अप्रैल 2016 में शादी की थी. यह जोड़ी टेस्ट मैच खेलने वाली केवल तीसरी विवाहित जोड़ी है. इससे पहले 1950 से 1970 के दशक में इंग्लिश जोड़ी प्राइडॉक्स (रोजर और रूथ) और 1980 और 1990 के दशक में श्रीलंकाई डी अल्विस जोड़ी (गाय और रसंजलि) ने टेस्ट मैच खेला था.
हीली के आउट होने से निराश हुए स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने मार्च 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से पहले स्वदेश लौट गए थे. ताकि वह हीली को 2020 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलते हुए देख सकें. जहां उन्होंने मेलबर्न में रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के सामने भारत को हराया था. हालांकि स्टार्क पत्नी हीली की शानदार पारी का जश्न मनाना चाहते थे, लेकिन हीली जल्दी आउट हो गईं. युवा खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने हीली को क्लीन बोल्ड कर दिया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें