धीरेंद्र शास्त्री पर समाज में फूट डालने का आरोप: दतिया में आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन किया; FIR करने की मांग – datia News

धीरेंद्र शास्त्री पर समाज में फूट डालने का आरोप:  दतिया में आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन किया; FIR करने की मांग – datia News



दतिया में सोमवार को आजाद समाज पार्टी ने बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता दामोदर सिंह यादव ने आयोजित आमसभा में कहा कि, देश में पं. धीरेंद्र शास्त्री जैसी ताकतें समाज में फूट डालने और लोगों को ज

.

उन्होंने आगे कहा कि “देश संविधान से चलेगा, किसी धर्मगुरु की मनमानी से नहीं। देश की डेढ़ सौ करोड़ आबादी में सवा सौ करोड़ हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। अब इसे नफरत के नाम पर बांटने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

सभा के बाद आजाद समाज पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी के नाम एएसपी सुनील कुमार शिवहरे को ज्ञापन सौंपकर पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



Source link