Success Story: सागर के बाईसा मुहाल निवासी अंशुल सुहाने ने 20 साल पहले महज 300 रुपये की लागत से अगरबत्ती के जिस बिजनेस को शुरू किया था, आज उसका टर्नओवर तीन करोड़ रुपये हो गया है. अंशुल अपनी पूनम अगरबत्ती फैक्ट्री से 200 वैरायटी की पूजन सामग्री तैयार करते हैं और इसकी सप्लाई देश के 15 राज्यों में हो रही है या यू कहें कि अगरबत्ती के रूप में एमपी का सागर देशभर में नई पहचान बना रहा है. कभी साइकिल से घूमकर एक रुपये-दो रुपये में अगरबत्ती बेचने वाले अंशुल अब अपनी फैक्ट्री में 30 लोगों को रोजगार से जोड़े हुए हैं. 300 रुपये से तीन करोड़ रुपये तक पहुंचना इतना आसान सफर भी नहीं था. अथक मेहनत, कड़ा संघर्ष और तमाम चुनौतियां रहीं, जिसको उन्होंने बड़े ही संयम और धैर्य के साथ पार किया.