Last Updated:
T20 World Cup 2026 India vs Pakistan: भले ही टी-20 वर्ल्ड कप में अभी वक्त हो. लेकिन अगले साल भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
भले ही टी-20 वर्ल्ड कप में अभी वक्त हो. लेकिन अगले साल भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. 2023 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी अहमदाबाद में ही हुआ था. एक लाख से ज्यादा दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था.

विश्व कप 2023 भारत में 10 जगहों पर खेला गया था. टी20 विश्व कप का श्रीलंका सह मेजबान होगा, जो भारत के साथ इंतजाम के तहत पाकिस्तान के लिए तटस्थ स्थल होगा.

श्रीलंका में कोलंबो सहित तीन जगहों पर मैच करवाए जाएंगे. भारत स्वदेश में होने वाले विश्व कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा. टीम ने पिछले साल जून में बारबडोस में पिछले टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था.

पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा. आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर होंगे.