उज्जैन के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। मंदिर के सुरक्षा कर्मियों और व्यवस्था संभालने वाले कर्मचारियों ने महिला श्रद्धालुओं से बदसलूकी की और दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला को धक्का देकर मं
.
घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। इस पूरे विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंदिर के कर्मचारी महिलाओं का हाथ पकड़कर उन्हें धक्का देते हुए और जबरन मंदिर परिसर से बाहर निकालते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो बुजुर्ग महिलाएं भी एक-दूसरे को बचाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन सुरक्षाकर्मी उन्हें भी जबरदस्ती बाहर धकेलते नजर आए।
घटना के दौरान अफरा तफरी मच गई।
महाराष्ट्र के 40 लोगों के दल के साथ हुआ विवाद भैरवगढ़ थाना प्रभारी आर.एस. शक्तावत ने बताया कि झगड़ा मंदिर के मुख्य द्वार के पास हुआ था। महाराष्ट्र से आए 40 लोगों के एक दल के साथ यह घटना हुई। यह दल महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचा था।
जल्दी दर्शन करके आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे
मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण कर्मचारी श्रद्धालुओं को जल्दी दर्शन करके आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे। इसी बात को लेकर दल की महिलाओं और मंदिर कर्मचारियों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई। घटना के बाद दोनों पक्ष भैरवगढ़ थाने पहुंचे थे, लेकिन दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।

इस तरह हुई झूमा-झटकी।
पिछले साल भी हुई थी मारपीट की घटना उज्जैन के काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं से विवाद की यह कोई पहली घटना नहीं है। साल 2024 में भी इसी तरह का एक विवाद सामने आया था, जब चार गार्डों ने मिलकर एक श्रद्धालु के साथ बेल्ट और डंडे से जमकर मारपीट की थी। उस समय भी विवाद मंदिर परिसर में शुरू हुआ था, जिसके बाद गार्डों ने मंदिर के बाहर आकर डंडे, पाइप और बेल्ट से हमला किया था।
दैनिक भास्कर ने इस मामले पर जानकारी लेने के लिए मंदिर प्रशासक एल.एन. गर्ग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
यह खबर भी पढ़ें…
श्रद्धालुओं में चले लात-घूंसे, कपड़े फाड़े, उज्जैन में काल भैरव मंदिर के बाहर हुआ विवाद, एक-दूसरे को जमकर पीटा

उज्जैन में श्री काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई। दर्शन के लिए लाइन में श्रद्धालुओं के बीच धक्का लगने की बात पर विवाद हो गया। इसके बाद जमकर लात-घूंसे चले। एक श्रद्धालु के कपड़े तक फाड़ दिए। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर