एशेज सीरीज के पहले मैच में हार के बाद मिमियाने लगा अंग्रेज कप्तान

एशेज सीरीज के पहले मैच में हार के बाद मिमियाने लगा अंग्रेज कप्तान


Last Updated:

Ben Stokes statement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी हार मिली. इस हार के साथ ही बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं मैच में हार के बाद बेन स्टोक्स ने क्या-क्या कहा.

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को मिली हार

नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 के पहले मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट के करारी हार का सामना करना पड़ा. पर्थ में खेला गया यह मुकाबले मुश्किल पिच पर सिर्फ दो दिन के भीतर खत्म हो गया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश नजर आए. स्टोक्स ने मुकाबले के बाद कहा, “इस हार से हमें थोड़ा सदमा जरूर लगा है. ट्रेविस हेड ने जिस तरह की पारी खेली वह अद्भुत था. इस पिच पर हमने जितना टारगेट रखा वह पर्याप्त नहीं था.”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जब आप देखते हैं कि मैच कैसे आगे बढ़ा. जिन बल्लेबाजों को सफलता मिली वे वही थे जिन्होंने क्रीज पर टिके रहने का साहस दिखाया. ऐसी विकेट पर आपको कभी नहीं लगता कि आपके पास पर्याप्त रन हैं. अगर आप अंदर आते हैं तो आपको बड़ा स्कोर बनाने का सबसे अच्छा मौका खुद को देना होगा. मुझे सिर्फ क्रीज पर टिके रहने और समय बिताने की कोशिश में ज्यादा सफलता नहीं दिखी. आपको रन बनाने के लिए रिस्क लेना होगा.”

ट्रेविस हेड ने मैच को बना दिया एकतरफा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी से खूब प्रभावित हुए. ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी पर स्टोक्स ने कहा, “ट्रेविस हेड की उस पारी ने हमारी हवा निकाल दी. जैसा कि मैंने कहा जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने गेंदबाजों को चुनौती देने और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदों पर दबाव डालने का काम किया. अगर आप सही जगह पर हिट करते हैं तो पिच पर बहुत कुछ नहीं था. जिन बल्लेबाजों गेंदबाजों पर दबाव डाला उन्हें सफलता मिली.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने ट्रेविस हेड के लिए तीन या चार अलग-अलग प्लानिंग की कोशिश की थी, लेकिन जब वह ट्रेन की तरह चल रहा होता है तो कोई प्लानिंग काम नहीं करती है. क्योंकि रन बहुत तेजी से आ रहे होते हैं. मैंने ट्रेविस को लाल और सफेद गेंद क्रिकेट दोनों में बहुत देखा है, जब वह इस तरह की लय में आ जाता है तो उसे रोकना बहुत मुश्किल होता है.”

स्टोक्स ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

बेन स्टोक्स खेल के पहले दिन अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ भी की. उन्होंने कहा, हमने कल जिस तरह की गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था. पहले दिन बहुत कुछ हुआ और वह गेंदबाजों के लिए एक बहुत अच्छा दिन था. इस तरह से एक सीरीज शुरू करना मुश्किल है. खासकर जब हमें चौथी पारी में लग रहा हो कि मैच हमारे नियंत्रण में है.”

उन्होंने कहा, “हमारे पास चार और मैच हैं. हार दर्द देता है, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा. ब्रिसबेन के लिए तैयार होना होगा और जोरदार शुरुआत करनी होगी. उस टेस्ट से पहले हमारे पास एक अच्छा ब्रेक है. हम दूर जाएंगे अपना काम करेंगे जैसा हम हमेशा करते हैं और ब्रिसबेन में उस मैच से वह हासिल करने की तलाश में आएंगे जो हम चाहते हैं.”

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

एशेज सीरीज के पहले मैच में हार के बाद मिमियाने लगा अंग्रेज कप्तान



Source link