टीम इंडिया में जगह पाकर भी बेंच गरम करते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी

टीम इंडिया में जगह पाकर भी बेंच गरम करते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी


Last Updated:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कई खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है, लेकिन बहुत कम उम्मीद है कि उन्हें अंतिम-11 में खेलने का मौका मिले. ऐसे आइए जानते हैं ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में चोटिल शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

Team India

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है. गायकवाड़ दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन चार प्लेयर के बारे में जिन्हें प्लेइंग XI में जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है.

Dhruv Jurel

स लिस्ट में पहला नाम ध्रुव जुरेल का है. ध्रुव जुरेल टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर चुने गए हैं. वहीं ऋषभ पंत भी स्क्वाड में शामिल हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग में शायद ही मौका मिल पाए.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Nitish Kumar

नीतीश कुमार रेड्डी भी भारतीय वनडे टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि पेसर हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉलिंग के साथ-साथ निचले क्रम में बैटिंग करते हुए खूब प्रभावित किया था. इसके अलावा टीम में अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं. ऐसे में केएल राहुल तीन पेस और दो स्पिन विकल्प के साथ जाना पसंद करेंगे.

Sunder

वाशिंगटन सुंदर के लिए भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना मुश्किल है. स्क्वाड में अनुभवी रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है. भारतीय पिचों पर जडेजा काफी प्रभावी भी रहे हैं. ऐसे में कुलदीप यादव के साथ सुंदर से ज्यादा जडेजा की जोड़ी पर भरोसा किया जा सकता है.

Ruturaj

रुतुराज गायवाड़ की बेशक टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी हुई है, लेकिन संभावना कम है कि वह रोहित शर्मा के साथ वह ओपनिंग करेंगे. इसके पीछे का कारण है यशस्वी जायसवाल. जब तक शुभमन गिल थे तो जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही थी. गिल के नहीं होने से सबसे पहले यशस्वी जायसवाल को वनडे में ओपनिंग के लिए आजमाना तय है. ऐसे में गायकवाड़ को इंतजार करना पड़ सकता है.

homesports

टीम इंडिया में जगह पाकर भी बेंच गरम करते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी



Source link