सीधी में पति ने पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डाला: महिला 60% से अधिक झुलसी, जिला अस्पताल में भर्ती – Sidhi News

सीधी में पति ने पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डाला:  महिला 60% से अधिक झुलसी, जिला अस्पताल में भर्ती – Sidhi News



रीवा जिले के हिनौती गांव में एक पति ने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

.

पीड़िता की पहचान सियावती साकेत (30) के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, वह 60% से अधिक झुलस चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।

5 साल पहले हुई थी शादी

सियावती की मां सीता साकेत, जो घोघरा गांव की निवासी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी लगभग पांच साल पहले रामायण साकेत से हुई थी। शुरुआती दौर में सब ठीक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से रामायण शराब पीकर सियावती से झगड़ा और मारपीट करने लगा था।

पति ने लगाई आग 60% झुलसी महिला

अस्पताल में सियावती ने अपने बयान में बताया कि उसका पति कई दिनों से उसे धमकी दे रहा था। उसने पहले भी आग लगाने की कोशिश की थी, जिसमें कुछ साड़ियां जल गई थीं। इस बार उसने पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया और माचिस जला दी।

आग लगने के बाद सियावती की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

नशे में पति ने लगाई आग

घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार एकता शुक्ला और अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार ने पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें सियावती ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसके पति ने शराब के नशे में उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link