मध्य प्रदेश के सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली काली तिराहे पर सड़क हादसे का एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. एक बेकाबू कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए चालक को करीब 30 मीटर तक घसीटती ले गई. बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक की पहचान गोपालगंज निवासी दुर्गा प्रसाद रैकवार (55) के तौर पर हुई है. वह मंदिर से लौट अपने घर जा रहे थे. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.