खरगोन जिले के सनावद क्षेत्र के खंगवाड़ा गांव से तीन दिन पहले अपहृत 6 वर्षीय बालक प्रदीप किराड़े का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मासूम को क्रिकेट बैट दिलाने का लालच देकर बाइक पर बैठाकर ले जाया गया था। दो दिन की तलाश के बाद भी कोई ठोस जानकारी नहीं
.
क्रिकेट बैट का लालच देकर बाइक पर बैठाया
घटना बुधवार की है। सनावद से करीब 7 किलोमीटर दूर खंगवाड़ा फाटा, नवोदय स्कूल के पास बच्चे खेल रहे थे। तभी दो बाइक सवार वहां पहुंचे। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और प्रदीप पिता भगवान किराड़े को क्रिकेट बैट दिलाने का लालच दिया। प्रदीप को बहकाकर वे उसे बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए।
बच्चों ने बताया, परिजन तलाश में जुटे
घटना के बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने खेतों, पगडंडियों और जंगल तक प्रदीप की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद सनावद थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई।
15 किमी के दायरे में जंगल और नर्मदा क्षेत्र खंगाला
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर 15 किलोमीटर के दायरे में जंगल और नर्मदा तट क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा खंडवा और आसपास के इलाकों, लॉज, धर्मशाला और संदिग्ध ठिकानों पर भी जांच की जा रही है। एसपी रविंद्र वर्मा खुद मौके पर पहुंचकर हालात देख चुके हैं।
सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम
एसपी ने बताया कि आरोपियों की सटीक जानकारी देने, उन्हें पकड़वाने या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
परिवार की स्थिति बेहद कमजोर
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप के पिता गोवा में मजदूरी करते हैं। उसकी मां करीब पांच साल पहले परिवार छोड़कर चली गई थी। प्रदीप अपनी दो बहनों के साथ दादा-दादी के पास रहता है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। बच्चे के लापता होने से पूरे इलाके में चिंता और डर का माहौल है।