मऊगंज में विश्वकर्मा फर्नीचर पर GST का छापा: टैक्स चोरी की आशंका में दस्तावेजों की जांच और स्टॉक का मिलान जारी – Mauganj News

मऊगंज में विश्वकर्मा फर्नीचर पर GST का छापा:  टैक्स चोरी की आशंका में दस्तावेजों की जांच और स्टॉक का मिलान जारी – Mauganj News


मऊगंज जिले के देवतालाब क्षेत्र में बुधवार को जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो ने विश्वकर्मा फर्नीचर एंड बिल्डिंग मटेरियल प्रतिष्ठान पर बड़ी कार्रवाई की। यह छापा टैक्स चोरी की आशंका के चलते मारा गया है। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर शिवेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं।

.

जानकारी के अनुसार, सतना और रीवा की संयुक्त जीएसटी टीम दोपहर करीब 2 बजे देवतालाब स्थित फर्म पर पहुंची। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम ने फर्म में मौजूद स्टॉक, खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज और कंप्यूटर डेटा को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी कार्रवाई संयुक्त आयुक्त राकेश साल्वी के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर यूसी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में की जा रही है। कार्रवाई में सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी और राजीव गोयल, राज्य कर अधिकारी पीयूष मिश्रा व प्रसून मिश्रा, इंस्पेक्टर जितेंद्र मिश्रा, हरिहर तिवारी और सुभाष सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से फर्म की व्यापारिक टर्नओवर के अनुपात में कम टैक्स जमा करने की शिकायतें मिल रही थीं। फिलहाल, जीएसटी टीम ने स्टॉक मिलान और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़े दस्तावेजों की जांच की है। जांच के बाद टैक्स चोरी की पुष्टि होने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।



Source link