पटना: पिछले दो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पटना के निवासी और झारखंड से क्रिकेट खेलने वाले इशान किशन ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का परचम लहराया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन ने एक बार फिर खुद को साबित किया है. उन्होंने झारखंड की कप्तानी करते हुए ना सिर्फ तूफानी शतक जड़ा. बल्कि टीम को पहली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैंपियन भी बनाया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने सूझ बूझ वाले खेल से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है.
पटना में ईशान किशन को आदर्श मानने वाले और क्रिकेट प्रेमी युवाओं ने उनकी बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए. गांधी मैदान में क्रिकेट खेल रहे कई युवाओं ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि ईशान किशन की टीम में वापसी होनी चाहिए. हर मौकों पर उन्होंने अपनी काबिलियत सबित की है. बिहार को उन पर गर्व है. उम्मीद है कि जल्द ही ईशान किशन टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे.
ईशान की बल्लेबाजी ने जीता दिल
गांधी मैदान में क्रिकेट खेल रहे कौशल कुमार कहते हैं ‘ईशान किशन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने एकदम धागा खोल दिया. इससे पहले भी कई मुकाबलों में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है. इस बार भी यह दिखा दिया कि वह वही पुराने खिलाड़ी हैं, जो हर दिशा में शॉट खेलने में माहिर हैं. उनका एक-एक शॉट सिलेक्शन लाजवाब होता है. उनकी बल्लेबाजी देखना सचमुच मजेदार होता है. ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड ने मुस्ताक अली ट्रॉफी में जीत भी दर्ज की है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. मुझे पूरा भरोसा है कि बीसीसीआई इन सभी बातों को ध्यान में रखेगा और उन्हें टीम इंडिया में वापस शामिल करेगा’.
टीम इंडिया में शामिल होना तय
वहीं, दीपक कुमार कहते हैं ‘ईशान किशन का मुस्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार शतक रहा है. उनका ओवरऑल प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा. उनका शॉट सिलेक्शन कमाल का रहा है. अब इसके बाद आईपीएल के मुकाबले होने वाले हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा. अगर वह आईपीएल में इसी तरह शानदार खेलते हैं, तो टीम इंडिया में चयन से उन्हें कोई नहीं रोक सकता’.
मौका मिला तो साबित की है काबिलियत
विवेक कुमार कहते हैं ‘ईशान किशन एक अच्छे खिलाड़ी हैं. जब-जब उन्हें मौका मिला है, उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है. ईशान किशन पटना के रहने वाले हैं और हम भी पटना के ही निवासी हैं. इसलिए हम खुले मन से उनका समर्थन करेंगे. अगर वह अच्छा खेलते हैं तो हम सभी का मान-सम्मान बढ़ेगा. बस यही ईच्छा है कि वह आगे भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करते रहें. हम सभी का उन्हें पूरा सपोर्ट है’.
ईशान किशन के साथ हुआ गलत
एक और दीपक कुमार कहते हैं ‘ईशान किशन का क्रिकेट में बहुत अच्छा भविष्य है. बशर्ते उन्हें लगातार मौके मिलें. पहले भी वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन थोड़े दबाव की वजह से जब वह ब्रेक पर चले गए, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. यह सही नहीं है. अब क्रिकेट में भी राजनीति होने लगी है. जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह टीम से बाहर हैं. जबकि जो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है. वह टीम में बना हुआ है. यह कहां तक सही है?
उन्होंने कहा कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले कई मैचों से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. फिर भी उन्हें बार-बार मौका मिल रहा है. ऐसे में ईशान किशन को मौका क्यों नहीं मिल रहा है? भले ही हम लोग उस लेवल तक नहीं पहुंच पाए हों, लेकिन उन्हें देखकर हमें काफी प्रेरणा मिलती है. उनसे सीखकर कई बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. पूरी उम्मीद है कि ईशान किशन की टीम इंडिया में जल्द वापसी होगी. वह एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतेंगे.