जन्मदिन पर काइलियन एमबाप्पे ने किया रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी

जन्मदिन पर काइलियन एमबाप्पे ने किया रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी


Last Updated:

Kylian Mbappe Record: दिग्गज स्ट्राइकर काइलियन एमबाप्पे ने रियाल मैड्रिड के लिए दमदार खेल दिखाते क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. एमबाप्पे ने रियाल मैड्रिक के लिए एक साल में रोनाल्डो के 59 गोल दागने की बराबरी की है.

काइलियन एमबाप्पे ने की रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी

बार्सिलोना: स्टार स्ट्राइकर काइलियन एमबाप्पे ने अपने 27वें जन्मदिन पर साल 2025 में रियाल मैड्रिड के लिए अपना 59वां गोल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. एमबाप्पे एक साल में सबसे ज्यादा गोल करने के क्लब रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जो अब तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम था. फ्रांस के स्ट्राइकर एमबाप्पे के लिए यह उपलब्धि हासिल करना लगभग नामुमकिन था, क्योंकि रियाल मैड्रिड का यह इस साल का आखिरी मैच था.

एमबाप्पे ने मैच खत्म होने से चार मिनट पहले पेनल्टी किक को गोल में बदलकर रोनाल्डो की बराबरी की, जिससे रियाल मैड्रिड ने सेविला पर 2-0 से जीत दर्ज की. रोनाल्डो ने 2013 में यह रिकॉर्ड बनाया था. एमबाप्पे ने रिकॉर्ड गोल करने के बाद रोनाल्डो के अंदाज में ही जश्न मनाया.

रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी कर खुश हैं एमबाप्पे

एमबाप्पे ने कहा, “क्रिस्टियानो ने जो किया, वह अविश्वसनीय है. वह मेरे आदर्श हैं. वह रियाल मैड्रिड के इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. मेरा यह जश्न उनको समर्पित है. मेरा उनसे बहुत अच्छा रिश्ता है. वह मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हें और रियाल मैड्रिड के सभी फैंस को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं देता हूं.”

रियाल मैड्रिड की तरफ से जूड बेलिंगहैम ने 38वें मिनट में हेडर से पहला गोल किया था. वैलेंसिया में लेवांटे और रियल सोसिएदाद के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा, जबकि एंटे बुदिमिर ने करीब दो महीने बाद लीग में अपना पहला गोल करके ओसासुना को अलावेस पर 3-0 से जीत दिलाने में मदद की.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homesports

जन्मदिन पर काइलियन एमबाप्पे ने किया रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी



Source link