राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की जिला इकाई ने अपनी मांगों को लेकर सिवनी में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें पुरानी वरिष्ठता बहाल करने और ई-अटेंडेंस (ऑनलाइन हाजिरी) की अनिवार्यता खत्म करने की मांग प्रमु
.
प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता और आर्थिक लाभ की मांग
शिक्षक नेता विपनेश जैन ने बताया कि संघ की मुख्य मांग है कि नए शिक्षक संवर्ग को उनकी पहली नियुक्ति की तारीख से ही वरिष्ठता दी जाए। उनका आरोप है कि शासन के वरिष्ठता खत्म करने से शिक्षकों को पेंशन और ग्रेच्युटी जैसे जरूरी आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा, ई-अटेंडेंस की व्यवस्था को शिक्षकों ने अपमानजनक बताते हुए इसे तुरंत बंद करने की मांग की है।
मांगे पूरी न होने पर तालाबंदी की चेतावनी
धरना प्रदर्शन में जिले के सभी 8 विकासखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया, तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में स्कूलों की तालाबंदी की जाएगी। शिक्षकों ने सिवनी तहसीलदार राधिका पाठक को ज्ञापन सौंपकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाई।

25 दिसंबर को भोपाल में होगा बड़ा प्रदर्शन
शिक्षकों ने अपनी रणनीति साझा करते हुए बताया कि आगामी 25 दिसंबर को भोपाल के अंबेडकर पार्क में राज्य स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला शिक्षक मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुट होकर नारेबाजी की और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।


