सतना में कोल्ड डे, दिन का पारा 16.9 डिग्री: एक दिन में 7 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान, विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे, ट्रेनें 20 घंटे तक लेट – Satna News

सतना में कोल्ड डे, दिन का पारा 16.9 डिग्री:  एक दिन में 7 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान, विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे, ट्रेनें 20 घंटे तक लेट – Satna News


सतना जिले में उत्तर भारत की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण रविवार को कड़ाके की ठंड पड़ी। शनिवार की दरमियानी रात से कोहरा गिरना शुरू हुआ, जो रविवार को दिन भर छाया रहा। सुबह दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच गई। शाम को हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं

.

सर्द हवाओं के असर से रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 8.8 डिग्री कम होकर 16.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मानकों के अनुसार यह स्थिति सीवियर कोल्ड डे रही। वहीं न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और पारा 9.7 डिग्री पर रहा।

सोमवार सुबह भी कोहरे का असर रविवार देर रात से जारी कोहरे का असर सोमवार सुबह भी बना रहा। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलते नजर आए।

सोमवार सुबह कोहरे का नजारा।

हवा में नमी 97 प्रतिशत तक पहुंची हिमालय की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण सुबह हवा में नमी 10 प्रतिशत बढ़कर 97 प्रतिशत तक पहुंच गई। शाम को नमी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 79 प्रतिशत रही। दिन भर सर्द हवाओं के साथ कोहरा गिरता रहा। शाम के बाद धुंध बढ़ने से गलन भरी ठंड महसूस हुई।

ग्रामीण सड़कों पर सन्नाटा, शहर में भी भीड़ घटी कड़ाके की ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर शाम के बाद सन्नाटा छा गया। शहर की सड़कों पर भी सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम नजर आई। ठंड बढ़ने से लोग मजबूरी में ही घरों से बाहर निकलते दिखे।

ठंड से बचने के लिए लोग गर्म पहनकर बाहर निकल रहे है।

ठंड से बचने के लिए लोग गर्म पहनकर बाहर निकल रहे है।

कोहरे से ट्रेन संचालन प्रभावित, कई गाड़ियां घंटों लेट उत्तर और मध्य भारत में कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहा। रविवार को सतना रेलवे जंक्शन से गुजरने वाली अप और डाउन की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। प्रभावित ट्रेनों में हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट 8 घंटे, आनंद विहार-रीवा सुपरफास्ट 5 घंटे, गोरखपुर-एलटीटी 5 घंटे, मानिकपुर-सतना मेमू 2 घंटे और जबलपुर-रीवा शटल 1 घंटे देरी से चली।

इसके अलावा दरभंगा-मैसूर 20 घंटे, एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर 13 घंटे, एलटीटी-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 17 घंटे, देवलाली-दानापुर स्पेशल 4 घंटे और सीएसएमटी-वाराणसी 2 घंटे विलंब से पहुंचीं।

कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द हुई।

कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द हुई।

पिछले 10 दिनों का तापमान

तारिख न्यूनतम (°C) अधिकतम (°C)
11 दिसंबर 8.6 27.4
12 दिसंबर 9.1 27.4
13 दिसंबर 9.2 25.9
14 दिसंबर 9.6 24.2
15 दिसंबर 9.6 24.4
16 दिसंबर 8.7 26
17 दिसंबर 8.4 27.8
18 दिसंबर 9.8 25.2
19 दिसंबर 11.7 22.2
20 दिसंबर 7.1 23.7
21 दिसंबर 9.7 16.9



Source link