सूर्यवंशी की सचिन से तुलना, थरुर बोले- इसे टीम इंडिया में लाओ गंभीर

सूर्यवंशी की सचिन से तुलना, थरुर बोले- इसे टीम इंडिया में लाओ गंभीर


Last Updated:

Shashi Tharoor compare Vaibhav Suryavanshi with sachin Tendulkar: वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 84 गेंद पर 190 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल हैं. उन्होंने केवल 36 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. वैभव की शानदार पारी को देखकर शशि थरुर काफी खुश नजर आए. उन्होंने सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर दी. थरुर ने कहा कि पिछली बार जब किसी 14 साल के लड़के ने अपना टैलेंट दिखाया था वह सचिन तेंदुलकर थे. वैभव के लिए अब किस बात का इंतजार हो रहा है.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों पर शतक जड़ा. 14 साल के वैभव महज 10 रन से दोहरा शतक चूक गए. वैभव की रिकॉर्ड तोड़ पारी के दम पर बिहार ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. वैभव की धमाकेदार पारी को देखकर कांग्रेस सांसद शशि थरुर बेहद गदगद हैं. थरुर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई से सूर्यवंशी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर डाली.

Vaibhav Suryavanshi, sachin Tendulkar, Ajit agarkar, Shashi Tharoor, Vaibhav Suryavanshi Century, Vaibhav Suryavanshi century Vijay hazare trophy, Vaibhav Suryavanshi hundred, Vaibhav Suryavanshi hits hundred, Vijay hazare trophy, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी शतक, वैभव सूर्यवंशी सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी,शशि थरुर

युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी और कप्तान साकिबुल गनी की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में 6विकेट पर 574 रन बनाए, जो लिस्ट ए में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड है. प्लेट ग्रुप के इस मैच में बिहार के बल्लेबाजों ने अरुणाचल प्रदेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गनी (40 गेंदों में 128 रन) ने महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड है. विकेटकीपर आयुष लोहारुका ने भी 56 गेंदों में 116 रन बनाकर अपना योगदान दिया. बिहार ने अपनी पारी में 49 चौके और 38 छक्के लगाए.

Vaibhav Suryavanshi, sachin Tendulkar, Ajit agarkar, Shashi Tharoor, Vaibhav Suryavanshi Century, Vaibhav Suryavanshi century Vijay hazare trophy, Vaibhav Suryavanshi hundred, Vaibhav Suryavanshi hits hundred, Vijay hazare trophy, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी शतक, वैभव सूर्यवंशी सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी,शशि थरुर

शशि थरुर (Shashi Tharoor) ने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar), टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), बीसीसीआई और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, ‘पिछली बार जब किसी चौदह साल के लड़के ने ऐसा जबरदस्त क्रिकेट टैलेंट दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे. और हम सब जानते हैं कि उन्होंने क्या किया. किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? वैभव सूर्यवंशी को इंडिया टीम में लाओ.’

Add News18 as
Preferred Source on Google

Vaibhav Suryavanshi, sachin Tendulkar, Ajit agarkar, Shashi Tharoor, Vaibhav Suryavanshi Century, Vaibhav Suryavanshi century Vijay hazare trophy, Vaibhav Suryavanshi hundred, Vaibhav Suryavanshi hits hundred, Vijay hazare trophy, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी शतक, वैभव सूर्यवंशी सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी,शशि थरुर

सूर्यवंशी, गनी और लोहारुका के शतकों की बदौलत बिहार ने तमिलनाडु के लिस्ट ए में सर्वाधिक स्कोर के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया. तमिलनाडु में नवंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही दो विकेट पर 506 रन बनाए थे. लिस्ट ए में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इससे पहले पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम पर था, जिन्होंने 2024 में इसी टीम के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था.

Vaibhav Suryavanshi, sachin Tendulkar, Ajit agarkar, Shashi Tharoor, Vaibhav Suryavanshi Century, Vaibhav Suryavanshi century Vijay hazare trophy, Vaibhav Suryavanshi hundred, Vaibhav Suryavanshi hits hundred, Vijay hazare trophy, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी शतक, वैभव सूर्यवंशी सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी,शशि थरुर

सूर्यवंशी ने यह कारनामा यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार से केवल तीन दिन बाद किया. गनी ने 10 चौके और 12 छक्के, जबकि लोहारुका ने 11 चौके और आठ छक्के लगाए. इस प्रारूप में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क (29 गेंद) के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 2023-24 के सत्र में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

Vaibhav Suryavanshi, sachin Tendulkar, Ajit agarkar, Shashi Tharoor, Vaibhav Suryavanshi Century, Vaibhav Suryavanshi century Vijay hazare trophy, Vaibhav Suryavanshi hundred, Vaibhav Suryavanshi hits hundred, Vijay hazare trophy, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी शतक, वैभव सूर्यवंशी सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी,शशि थरुर

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम पर है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में यह कारनामा किया था. सूर्यवंशी के नाम अब सबसे कम उम्र में लिस्ट ए शतक लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

Vaibhav Suryavanshi, sachin Tendulkar, Ajit agarkar, Shashi Tharoor, Vaibhav Suryavanshi Century, Vaibhav Suryavanshi century Vijay hazare trophy, Vaibhav Suryavanshi hundred, Vaibhav Suryavanshi hits hundred, Vijay hazare trophy, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी शतक, वैभव सूर्यवंशी सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी,शशि थरुर

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ चौके छक्के की मदद से ही 150 से ज्यादा रन बना डाले. इस पारी में वो डबल सेंचुरी से जरूर चूक गए. बिहार की पारी के 27वें ओवर में पवेलियन लौटने से पहले वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट ए मैच में सबसे तेज 150 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने रांची में सिर्फ 54 गेंदों में 150 रन पूरे किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम था. डिविलियर्स ने 2015 वर्ल्ड कप के सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 फरवरी 2015 को खेले गए मैच में 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे.

Vaibhav Suryavanshi, sachin Tendulkar, Ajit agarkar, Shashi Tharoor, Vaibhav Suryavanshi Century, Vaibhav Suryavanshi century Vijay hazare trophy, Vaibhav Suryavanshi hundred, Vaibhav Suryavanshi hits hundred, Vijay hazare trophy, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी शतक, वैभव सूर्यवंशी सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी,शशि थरुर

वैभव सूर्यवंशी के पास बुधवार को लिस्ट ए क्रिकेट में 100 गेंदों से कम में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका था, लेकिन वह 10 रन से चूक गए. अगर वह 10 रन और बना लेते तो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देते. फिलहाल यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. जायसवाल ने 17 साल 292 दिन की उम्र में मुंबई के लिए 2019 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ अलूर में 203 रन की पारी खेली थी.

homesports

सूर्यवंशी की सचिन से तुलना, थरुर बोले- इसे टीम इंडिया में लाओ गंभीर



Source link