मैहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर हरदुआ के पास शुक्रवार देर रात एक चलती मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
.
कार नागपुर निवासी देवेश और उनके परिवार के सदस्यों की थी, जो मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आए थे। कार में देवेश, उनके एक साथी और परिवार के चार सदस्य सवार थे। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन रोक दिया। सभी यात्री समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।