लाओ रे, बीयर पिलाओ… बाउंड्री पर खड़े डकेट के साथ फैंस ने लिए मजे, वीडियो वायरल

लाओ रे, बीयर पिलाओ… बाउंड्री पर खड़े डकेट के साथ फैंस ने लिए मजे, वीडियो वायरल


Last Updated:

Ben Duckett Video: एशेज सीरीज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच में सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो कुछ फैंस ने उनके साथ नूसा में हुए शराब कांड को लेकर मजाक किया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

बेन डटेक का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान वीडियो वायरल

नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया. गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. सीरीज में इंग्लैंड की ये पहली जीत थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत से इंग्लैंड की प्रतिष्ठा बच गई, लेकिन मैच से पहले टीम में बवाल मचा हुआ था. हालांकि, बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के बाद सब ठीक हो गया है.

दरअसल मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का शराब के नशे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो के बाद एशेज के लिए इंग्लैंड की तैयारियों पर भी सवाल उठे थे. बेन डकेट की भी खूब आलोचना हुई. ऐसे में जब बेन डकेट मैदान पर उतरे तो फैंस भी उनके साथ मजे लेने से नहीं चूके.

बेन डकेट ने किया बीयर की मांग

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट जब बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तो स्टेडियम में मैच देख रहे कुछ फैंस ने इंग्लैंड के ओपनर को वायरल वीडियो को लेकर तंज कसा. हालांकि, बेन डकेट ने फैंस के उस तंज को मजाक में लिया और फील्डिंग के दौरान उन्होंने इशारे में कहा में बीयर की मांग कर दी. बेन डकेट का ये मजाकिया अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

View this post on Instagram

बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को 4 दिन का ब्रेक मिला था.इस ब्रेक के दौरान बेन डकेट का नशे में धुत्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया. इस वीडियो में डकेट इतने नशे में थे कि उन्हें अपने होटल जाने के लिए रास्ता नहीं पता चल रहा था. इस घटना के बाद खूब बवाल हुआ, लेकिन टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने माना है डकेट ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसकी वजह से कोई एक्शन लिया जाए. इसके अलावा पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसे एक एक आम घटना करार दिया.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

लाओ रे, बीयर पिलाओ… बाउंड्री पर खड़े डकेट के साथ फैंस ने लिए मजे, वीडियो वायरल





Source link