लौटते ही गरजे वैभव सूर्यवंशी, 310 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, बिहार की जीत

लौटते ही गरजे वैभव सूर्यवंशी, 310 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, बिहार की जीत


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में लौटते हुए बिहार के लिए ओपनिंग करने आए युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मेघालय के खिलाफ 310 के घातक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन तेज तर्रार बैटिंग से टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. वैभव ने 10 गेंदों में 31 रन बनाए. बिहार ने इस मुकाबले को नाम कर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई.

वैभव सूर्यवंशी ने 310 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग.

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लौटते ही वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार पारी खेली. 14 साल के इस युवा धाकड़ बल्लेबाज ने मेघालय के खिलाफ टीम के तीसरे मैच में 310 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर तहलका मचाया. हालांकि, वैभव की यह धुआंधार पारी 31 रनों पर ही खत्म हो गई, लेकिन 218 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने बिहार की तेज शुरुआत दिलाई. बिहार ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता और टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई. वैभव बिहार के लिए दूसरा मैच नहीं खेले थे.

वैभव की तूफानी बैटिंग
बिहार की शानदार गेंदबाजी के आगे मेघालय की टीम पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर सिर्फ 217 रन तक ही पहुंच पाई. बिहार के लिए शाबिर खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा मंगल महरौर और हिमांशु तिवारी ने दो-दो विकेट लिए. शब्बीर खान और आकाश राज को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगल महरौर के साथ ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. उन्हें शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 6 चौके और एक छक्के के साथ इस युवा सनसनी बल्लेबाज ने मात्र 10 गेंदों में 31 रन बनाए और आकाश चौधरी की गेंद पर दीपू संगमा के हाथों कैच आउट हो गए.

वैभव सूर्यवंशी ने 310 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग.

8 विकेट से बिहार की जीत
वैभव सूर्यवंशी के आउट होते ही बिहार का स्कोर 38/2 हो गया था. हालांकि, इसके बाद पियूष सिंह और आकाश राज ने कमाल की बैटिंग करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. बिहार ने 105 गेंदें रहते 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. पियूष ने नाबाद शतक ठोका तो आकाश राज ने 75 रन की नॉटआउट पारी खेली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 रन की अटूट साझेदारी हुई. पियूष ने 88 गेंदों की पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि आकाश के बल्ले से 10 चौके और एक छक्का देखने को मिला.

दूसरे मैच में क्यों नहीं खेले थे वैभव?
बिहार का दूसरा विजय हजारे ट्रॉफी मैच मणिपुर के खिलाफ हुआ था, जिसमें 15 रन से जीत मिली थी. इस मुकाबले का वैभव सूर्यवंशी हिस्सा नहीं थे. दरअसल, 14 साल के इस बल्लेबाज ने 2025 में डेब्यू करने के बाद से जहां-जहां खेला है, तूफानी बैटिंग से तहलका मचाया. भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट्स और कई सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके लिए उन्हें बीते गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वीर बाल दिवस के मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया. इस समारोह में शामिल होने के लिए वैभव दूसरा विजय हजारे ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाए थे.

पहले मैच में ठोके थे 190 रन
बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन की बड़ी पारी खेलकर महफिल लूटी थी. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन ठोक दिए थे. इस मैच में बिहार ने रिकॉर्ड 574 रन बनाने के बाद अरुणाचल को 397 रन के बड़े अंतर से हराया था. वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक केवल 36 गेंदों में पूरा किया था. यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया लिस्ट-A क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है. इसके अलावा वैभव ने सिर्फ 59 गेंदों में 150 रन भी पूरे किए थे.

डिविलियर्स का तोड़ा रिकॉर्ड
वैभव दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में शतक बनाया है. साथ ही वह लिस्ट-A मैच में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 150 रन बनाने के लिए 64 गेंदें ली थीं.

इस भारतीय टीम के बने कप्तान
राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारियों के कारण वैभव सूर्यवंशी अब विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी मैचों में बिहार के लिए नहीं खेल पाएंगे. उन्हें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है. वर्ल्ड कप से पहले वह अंडर-19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगे, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में वैभव भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी करेंगे.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

लौटते ही गरजे वैभव सूर्यवंशी, 310 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, बिहार की जीत



Source link