शाजापुर में चाइनीज मांझा बेचते एक युवक गिरफ्तार: दो झोलों में कुल 8 गट्टे बरामद; मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी – shajapur (MP) News

शाजापुर में चाइनीज मांझा बेचते एक युवक गिरफ्तार:  दो झोलों में कुल 8 गट्टे बरामद; मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी – shajapur (MP) News


शाजापुर में प्रशासन और पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 8 गट्टे चाइनीज डोर जब्त की।

.

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि महूपुरा बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन रोड पुलिया के पास एक युवक चाइनीज मांझा बेच रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान शाजापुर निवासी वैभव उर्फ ओम सौराष्ट्रीय के रूप में हुई।

दो झोलों में कुल 8 चाइनीज मांझा के गट्टे बरामद

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो झोलों में कुल 8 चाइनीज मांझा के गट्टे बरामद हुए। इनकी अनुमानित कीमत 5 हजार 600 रुपए बताई गई है। यह नायलोन की चाइनीज डोर मानव जीवन और पशु-पक्षियों के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है।

जिला दंडाधिकारी के आदेश के तहत चाइनीज मांझा रखना, बेचना या उपयोग करना भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए मांझा जब्त किया है।

बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

इस बीच, मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र की पतंग दुकानों पर सघन चेकिंग की। उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई भी चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गंगा सिंह कटारे (405), आरक्षक शिशुपाल सिंह गुर्जर, आरक्षक मुकेश धाकड़ और आरक्षक हेमराज मालवीय (165) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस मामले में शाजापुर एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वाले एक युवक से चाइनीज मांझा जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link