मंडला में परीक्षा केंद्र बदलने पर छात्रों का प्रदर्शन: नेशनल हाईवे-30 पर अभिभावक भी जुटे, ट्रैफिक जाम – Mandla News

मंडला में परीक्षा केंद्र बदलने पर छात्रों का प्रदर्शन:  नेशनल हाईवे-30 पर अभिभावक भी जुटे, ट्रैफिक जाम – Mandla News




मंडला में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2026 के परीक्षा केंद्रों में बदलाव के विरोध में नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के बम्हनी भावल स्कूल के विद्यार्थी आक्रोशित हैं। सोमवार को छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने लालीपुर के पास नेशनल हाईवे-30 पर चक्का जाम कर दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। नारायणगंज विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हनी-भावल को वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं का केंद्र बनाया जा रहा था। इस स्कूल में लगभग 170 विद्यार्थी पढ़ते हैं। हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी ने हाल ही में एक आदेश जारी कर इस केंद्र को हटा दिया है और मंगलगंज हायर सेकेंडरी स्कूल को नया परीक्षा केंद्र घोषित किया है। 10 की दूरी पर है मंगलगंज छात्रों और अभिभावकों का तर्क है कि मंगलगंज स्कूल में केवल 93 विद्यार्थी हैं, जबकि बम्हनी-भावल से मंगलगंज की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। उन्हें परीक्षा के दिनों में प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण परिवहन साधनों की कमी से छात्रों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसी मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने बम्हनी-भावल में ही परीक्षा केंद्र को यथावत रखने की मांग करते हुए नेशनल हाईवे-30 पर जाम लगाया। सूचना मिलने पर टिकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस यातायात को सुचारु करने के लिए कदम उठा रही है। प्रदर्शन कर रहे स्कूली स्टूडेंट्स



Source link