मंडला में लगा रोजगार मेला, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ: 40 से अधिक कंपनियों ने मौके पर दिए 4200 से ज्यादा जॉब ऑफर – Mandla News

मंडला में लगा रोजगार मेला, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ:  40 से अधिक कंपनियों ने मौके पर दिए 4200 से ज्यादा जॉब ऑफर – Mandla News




मंडला के आरडी कॉलेज सभागार में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। इस रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और 4,200 से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। 7,500 से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन रोजगार मेले के लिए जिले के 7,500 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया था। अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया और उनकी योग्यता के अनुसार चयन प्रक्रिया पूरी की। आयोजन स्थल पर पंजीकरण काउंटर, कंपनियों के लिए अलग-अलग साक्षात्कार कक्ष और डेस्क बनाए गए थे। युवाओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ मार्गदर्शन और सहायता केंद्र भी लगाए गए थे। दस्तावेज जांच के लिए अलग काउंटर बनाए गए थे। युवाओं को साक्षात्कार के लिए तैयार करने के लिए मॉक इंटरव्यू की सुविधा भी दी गई। मंत्री बोलीं- यह युवाओं के लिए बड़ा मौका कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने रोजगार मेले की सराहना करते हुए कहा कि अब तक जिले के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला स्थानीय युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित युवाओं का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए और उनसे लगातार संपर्क बनाए रखा जाए, ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो। स्थानीय स्तर पर रोजगार पर जोर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेले में 42 कंपनियों ने हिस्सा लिया और करीब 4,500 पदों पर भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 दिनों से युवाओं को मॉक इंटरव्यू, सीवी और बायोडाटा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण भी शामिल रहा। उन्होंने बताया कि जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए मनेरी क्षेत्र की कंपनियों में करीब 400 पदों पर भर्ती की व्यवस्था की गई है। मौके पर मिले ऑफर लेटर रोजगार मेले के दौरान कई युवाओं को मौके पर ही जॉब ऑफर लेटर दिए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। रोजगार मेले को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।



Source link